Syria: हमास से जारी जंग के बीच इजरायल ने अब सीरिया में भीषण हवाई हमले किए हैं. सीरिया के सरकारी मीडिया ने यह दावा किया है कि एयर स्ट्राइक सोमवार तड़के सीरिया के अलेप्पो शहर के आसपास किए गए हैं, जिसमें कई लोग मारे गए हैं. हालांकि इजराइल ने अभी हमले की बात नहीं कबूली है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘साना’ के मुताबिक, अलेप्पो के दक्षिण पूर्वी हिस्से में हवाई हमले हुए हैं. इस हमले में बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ हैं. हालांकि एजेंसी ने मृतकों की संख्या नहीं बताई है.
इजराइल ने तेज किए हमले
बता दें कि, इजराइल बार-बार कहता है कि वह अपने कट्टर दुश्मन ईरान को सीरिया में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की परमिशन नहीं देगा. साल 2011 के बाद से ही इजराइल की सेना ने सीरिया में सैकड़ो हमले किए हैं. इन हमलों में मुख्य रूप से सेना की चौकियों और ईरान समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाया गया. लेकिन बीते 3 अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमास के आतंकियों ने हमला किया था, तब से इजराइल की ओर से हमले बढ़ गए हैं.
दमिश्क में हुआ था हवाई हमला
एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने ईरानी दूतावास के पास एक हवाई हमला किया था. इस हमले में 11 लोग मारे गए थे. हमला इतना जबरदस्त था कि एक इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. हमले में ईरान की कुद्स फोर्स के 2 टॉप कमांडर सहित 5 अन्य अधिकारियों की भी जान चली गई थी. वहीं मई के शुरुआत में इजराइल ने दमिश्क में हवाई हमले किए थे, जिसमें आठ सीरियाई सैनिक घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें :- धीमी पड़ी भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार, इस वजह से रूकी वृद्धि