आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में मिलेगा सबसे पतला बेजल्स, बेहतरिन और प्रीमियम क्वालिटी का होगा डिस्प्ले
ऐप्पल आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स के लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है. जानकारी के अनुसार इस साल के आखिर तक नए आईफोन को मार्केट में लॉन्च कर सकता है.
जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन आईफोन 15 प्रो जैसे डिजाइन के साथ आएगा लेकिन इसमें कैमरा बटन दिया जाएगा जो फोटोज और वीडियो के लिए एक डेडिकेटेड बटन होगा.
नया आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स काफी हद तक आईफोन 15 प्रो जैसा होने वाला है लेकिन इसमें कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं.
इंडस्ट्री के कुछ इंटरनल सोर्सेज की माने तो, अपकमिंग आईफोन 16 प्रो में अब तक देखे गए सबसे पतले स्मार्टफोन बेजल्स हो सकते हैं, यह उपलब्धि हाईटेक डिस्प्ले तकनीक के माध्यम से संभव हुई है.
आपको बता दें कि एक्स्पेक्टेड बेजल्स का साइज काफी कम होने वाला है. iPhone 16 Pro को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि ग्राहकों को इसमें हल्के अपडेट्स होने के बावजूद भी काफी बड़ा अंतर नजर आने वाला है.
इससे फायदा ये होगा कि एक आकर्षक और हाईटेक डिजाइन ग्राहकों को देखने के लिए मिलेगा. इस सुधार का श्रेय बॉर्डर रिडक्शन स्ट्रक्चर तकनीक के एग्जीक्यूशन को दिया जाता है.
इसमें पैनल किनारों के पास वायरिंग और सर्किटरी को नीचे की ओर झुकाना शामिल है - एक ऐसी प्रक्रिया जिसने कुछ मैनुफैक्चरिंग चुनौतियां पेश की हैं.
पतले बेज़ेल्स के अलावा, iPhone 16 Pro सीरीज़ में थोड़े बड़े डिस्प्ले होने की उम्मीद है. अफवाह है कि iPhone 16 Pro का स्क्रीन आकार 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच हो जाएगा.
वहीं, iPhone 16 Pro Max का स्क्रीन आकार 6.7 इंच से बढ़कर 6.9 इंच होने की संभावना है. हालांकि इसके बावजूद भी नई सीरीज को पकड़ना काफी कम्फर्टेबल एक्सपीरियंस होने वाला है.
बता दें कि डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले कटआउट डिज़ाइन इस साल पहले जैसा ही रहने वाला है. अफवाह हैं कि फेस आईडी को भविष्य के मॉडल में डिस्प्ले के नीचे इंटीग्रेट किया जा सकता है.