जानिए कब है दूसरा बड़ा मंगल, ये उपाय करने से होगी धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति

हनुमान जी की उपासना करने के लिए ज्येष्ठ के बड़े मंगल को बहुत विशेष माना जाता है. ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही हनुमान जी और भगवान श्रीराम की भेंट हुई थी.

ऐसे में ज्येष्ठ माह में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. आइए जाने दूसरे मंगलवार को हनुमान जी पूजा अर्चना की विधि जाने और कुछ उपायों को जाने जिससे भगवान की कृपा मिल सकती है.

4 जून को ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगलवार है. इस दिन अगर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें और व्रत का संकल्प करें तो जीवन सुख से भर जाएगा. दुख और समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. 

किसी भी तरह के भय, संकट, दोष से ग्रसित है, तो आप दूसरे बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूरे मन से उपासना करें. ऐसा करने से सभी ग्रह दोष दूर हो जाएंगे.

इसके लिए आप 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः' मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप आप कम से कम 108 बार करें. इससे आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

जानकारों की मानें, तो इस दिन हनुमान जी को लाल रंग के फूल अवश्य अर्पित करें. ऐसा करने से लाभ होगा.

आर्थिक स्थिति अच्छी करनी है, पैसे चाहिए और नौकरी में तरक्की चाहिए तो आपरो बड़े मंगल पर तुलसी की माला से हनुमान जी के सामने बैठतक श्री राम मंत्र का जाप करना चाहिए. 

'श्री राम नाम मंत्र या राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने'' का मंत्र जाप भी धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति का साधक हो सकता है. 

बड़े मंगल पर दान करें. गुड़ और चने का दान प्रभावी होगा. ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होगा. व्यापार और कार्य क्षेत्र में अंधाधुंध तरक्की हो सकती है. 

बड़े मंगल पर कुछ चीजों का दान करने से जीवन में सकारात्मकता आए इसके लिए बजरंगबली की विशेष कृपा पाना है तो सुंदरकांड का पाठ करें.

दूसरे बुढ़वा मंगल पर भगवान की विधि विधान से पूजा करें. ऐसा करने पर नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. साथ ही ग्रह दोष भी खत्म हो जाते हैं.