Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलते दिख रही है. अभी तक के आंकड़ो के अनुसार NDA 9 बजे बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी थ. नतीजों के रुझानों में NDA को 290 सीटें आती दिख रही हैं.
अगर बात करें इंडिया गठबंधन की तो शरुआती रूझानों में इंडिया गठबंधन 209 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी अकेले कुल 158 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनावी नतीजों को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा, “आज देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है, भारत में बदलाव होने जा रहा है. यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.”
शुरुआती रूझानों को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “भारतीय संसदीय इतिहास में 4 जून 2024 का दिन हमेशा महत्वपूर्ण दिन के रूप में याद किया जायेगा. आज जो नतीजे आएंगे वो विकसित भारत की मजबूत नींव रखने वाली होगी और पूरे देश को इसका इंतजार है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. बीकानेर की जनता हमें तीन बार आशीर्वाद दे चुकी है और चौथी बार भी आशीर्वाद देने जा रही है.”
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024 Results: एग्जिट पोल की तरफ बढ़ा शुरुआती रुझान, जानिए कितने सीटों पर आगे चल रहा NDA