Lok Sabha Election Results 2024: चुनाव में कौन महारथी आगे और कौन पीछे? जानिए चर्चित लोकसभा सीटों का रिजल्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती नतीजे सामने आने शुरु हो चुके हैं. देश की कुछ सीटें एसी है जहां से बड़े-बड़े दिग्गज और कुछ बहुचर्चित उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं. सारे देश से लोगों की नजर इन अहम और ‘हॉट’ सीट पर है. आइए चुनाव आयोग के लेटेस्ट आकड़ों के मुताबिक जानते हैं उत्तर से लेके दक्षिण तक इन चुनावों की सबसे चर्चित लोकसभा सीटों पर कौन बाजी मार रहा है.

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 226 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 98 सीट पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक AIMIM प्रमुख और हैदराबाद (तेलंगाना) से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी 15461 वोटों से आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है.

सीटउम्मीदवार
नॉर्थ ईस्ट दिल्लीकन्हैया ( पीछे ) बनाम मनोज तिवारी ( आगे )
वाराणसीपीएम मोदी ( आगे )
कन्नौजअखिलेश यादव ( आगे )
मैनपुरीडिंपल ( आगे )
अमेठीस्मृति ईरानी ( आगे )
रायबरेलीराहुल गांधी ( आगे )
आजमगढ़धर्मेंद्र यादव बनाम निरहुआ (पीछे)
सुल्तानपुरमेनका गांधी ( पीछे )
गोरखपुररवि किशन (आगे)
लखनऊराजनाथ सिंह ( आगे )
कैसरगंजकरण भूषण सिंह (आगे)
विदिशाशिवराज सिंह चौहान (आगे )
गुनाज्योतिरादित्य सिंधिया (आगे )
सारणरूडी बनाम रोहिणी ( आगे )
नागपुरगडकरी (आगे) 
हासनप्रज्वल रेवन्ना ( आगे )
हैदराबादओवैसी ( आगे ) बनाम माधवी लता
अमरावतीनवनीत रवि राणा ( पीछे )
कोयंबटूरके अन्नामलाई बनाम गणपति राजकुमार
बारामतीसुप्रिया सुले ( आगे )
घोसीअरविंद  राजभर ( पीछे )
गांधीनगरअमित शाह ( आगे )
कडपावाई एस शर्मिला ( पीछे )
पूर्णियापप्पू यादव ( आगे )
छिंदवाड़ानकुल नाथ ( आगे )
तिरुवनंतपुरमशशि थरूर ( पीछे )
नई दिल्लीबांसुरी स्वराज (आगे )
नगीनाचंद्रशेखर आजाद रावण (आगे )
पाटलिपुत्रमीसा ( पीछे ) बनाम राम कृपाल (आगे )
काराकाटपवन सिंह ( पीछे )
मंडीकंगना ( आगे )
गाजीपुरअफजाल अंसारी ( आगे )
राजगढ़दिग्विजय सिंह ( आगे )
राजनांदगांवभूपेश बघेल (आगे )
आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हा
हमीरपुरअनुराग ठाकुर ( आगे )
अनंतनागमहबूबा मुफ्ती ( पीछे )
पुरीसंबित पात्रा (आगे )
रोहतकदीपेंद्र हुड्डा (आगे )
मुंबई नॉर्थपीयूष गोयल ( आगे )
हाजीपुरचिराग पासवान (आगे )
बेगूसरायगिरिराज सिंह ( पीछे )
बाड़मेररविंद्र भाटी ( पीछे )
जालौरवैभव गहलोत ( पीछे )
कोटाओम बिड़ला ( पीछे )

 

Latest News

Chandrayaan-4 मिशन के सबसे बड़ी चुनौती का ISRO चीफ ने किया खुलासा, गगनयान के लॉन्च होने का डेट भी बताया

Chandrayaan-4: चंद्रयान-4 मिशन (Chandrayaan-4 Mission) को हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इस मिशन को पूरा करने...

More Articles Like This