Rajasthan Chunav Result 2024: राजस्थान में भाजपा को तगड़ा झटका, कांग्रेस ने 12 सीटों पर बनाई बढ़त

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan Chunav Results: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर किसकी जीत होगी और किसकी हार? आज कुछ ही देर बाद जनता का वह फैसला सामने आने वाला है. बैलेट बॉक्स के बाद अब ईवीएम के वोट गिने जा रहे हैं. बता दें कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू से ही शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के राजस्थान में आए रुझानों से कांग्रेस नेताओं का चेहरा खिल उठा है. कांग्रेस ने 25 में से 12 सीटों पर बढ़त बना ली है. भजपा को सबसे तगड़ा झटका शेखावाटी से लगता हुआ नजर आ रहा है. वहां की तीनों सीटों चूरू, झुंझुनूं और सीकर पर कांग्रेस और उसका गठबंधन लीड बनाए हुए है.

इन रूझानों से भाजपा खेमे में चिंता की लहर देखी जा रही है. राजस्थान में बीते दो लोकसभा चुनावों से भारतीय जनता पार्टी यहां क्लीन स्वीप करती रही है. बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए 19 और 26 अप्रैल को 2 चरणों में मतदान हुआ था. राजस्थान में भाजपा सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस इस बार 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 3 सीटें सीकर, नागौर और बांसवाड़ा उसने इंडी गठबंधन के तहत अपने सहयोगी दलों को दे रखी है.

राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका

लोकसभा चुनावों में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. यहां शुरुआती चरण में ही कांग्रेस ने 25 में से 12 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि भाजपा 13 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान में बीते 10 साल से भाजपा सभी सीटों पर काबिज थी. ऐसे में 12 सीटों पर दूसरे नंबर पर आने से भाजपा नेताओं के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है.

बांसवाड़ा में इंडी गठबंधन ने बनाई लीड

राजस्थान की आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा सीट पर इंडी गठबंधन कहा हिस्सा बनी भारत आदिवासी पार्टी आगे चल रही है. यह सीट इसलिए अहम है. क्योंकि, यहां किसी समय इलाके के आदिवासी समाज के कांग्रेस के बड़े नेता रहे महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था. उसके बाद भाजपा ने उनको वहां से चुनाव मैदान में उतार रखा है. लेकिन शुरुआती रुझान में यहां इंडी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.

यह भी पढ़े: Unnao News: वोटों की गिनती के बीच Sakshi Maharaj का दावा, बोले- “नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री”

 

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This