Lok Sabha Chunav Results 2024: UP के रुझानों में बड़ा उलटफेर, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. इस बीच सभी की निगाहें 80 लोकसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं. इस बार यहां कई सीटों पर पेंच फंस गया है. यहां कई सीटों पर बीजेपी के दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं तो वहीं, कई सीटों पर सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. यहां जानिए उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीटों का ताजा रुझान…

चुनावी रुझानों के अनुसार बीजेपी के गढ़ उत्तर प्रदेश में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहां 80 लोकसभा सीटों में शुरुआती रुझानों में सपा गठबंधन 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त लेता दिख रहा है. सपा  37 सीटों पर तो कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. अपना दल एक और एक पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहा है. प्रदेश के कई बड़े नेता पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार इंडिया गठबंधन के तहत यूपी में सपा को बड़ा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है.

 

प्रयागराज की इलाहाबाद सीट पर बड़ा बदलाव हुआ है. अब कांग्रेस पार्टी के उज्जवल रमण सिंह यहां आगे हो गए हैं. उज्जवल रमण अभी 1696 वोटों से आगे हैं. जबकि बीजेपी के नीरज त्रिपाठी दूसरे स्थान पर हैं.

 

कहां कौन आगे

गाजीपुर में सपा के अफजाल अंसारी अंबेडकर नगर में सपा के लालजी वर्मा, हरदोई में ऊषा वर्मा, चंदौली में सपा ने बढ़त ली है. घोसी में सुभासपा के अरविंद राजभर आगे हैं. मिश्रिख में सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. कन्नौज, इटावा,  प्रतापगढ़, कानपुर, जालौन में समाजवादी पार्टी ने बढ़त ले रखी है. खीरी में सपा प्रत्याशी आगे हैं, यहां अजय मिश्रा टेनी पीछे चल रहे हैं. कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह पीछे चल रहे हैं. प्रतापगढ़ में सपा के एसपी सिंह आगे चल रहे हैं

लोकसभा सीटआगे
पीलीभीतजितिन प्रसाद
सहारनपुरइमरान मसूद
कैरानाप्रदीप चौधरी
मुजफ्फरनगरसंजीव बालियान
रामपुरमोहिबुल्लाह नदवी
मुरादाबादरुचि वीरा (सपा)
बिजनौरचंदन चौहान (आरएलडी)
नगीनाचंद्रशेखर  (निर्दलीय)
अमरोहाकुंवर तंवर सिंह
मेरठसुनीता वर्मा
बागपतराजकुमार सांगवान (आरएलडी)
गाजियाबादअतुल गर्ग
गौतमबुद्धनगरमहेश शर्मा
बुलंदशहरभोला सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़सतीश गौतम (बीजेपी)
मथुराहेमा मालिनी (बीजेपी)
आगराएसपी सिंह बघेल
आंवलानीरज मौर्या (सपा)
बदायूंआदित्य यादव (सपा)
बरेलीछत्रपाल सिंह गंगवार (बीजेपी)
एटादेवेश शाक्य (सपा)
फतेहपुर सीकरीराजकुमार चाहर (बीजेपी)
फिरोजाबादअक्षय यादव
हाथरसअनूप प्रधान वाल्मीकि (बीजेपी)
मैनपुरीडिंपल यादव
संभलजिया उर रहमान
शाहजहांपुरअरुण कुमार सागर (बीजेपी)
लखीमपुर खीरीअजय मिश्रा टेनी (बीजेपी)
धौरहराआनंद भदौरिया (सपा)
सीतापुरराकेश राठौड़ (कांग्रेस)
हरदोईजय प्रकाश (बीजेपी)
मिश्रिख
उन्नावसाक्षी महाराज (बीजेपी)
फर्रूखाबादमुकेश राजपुत
इटावा
कन्नौजअखिलेश यादव
कानपुररमेश अवस्थी
अकबरपुरदेवेंद्र सिंह भोले
बहराइच
मोहनलालगंजकाैशल किशोर
लखनऊराजनाथ सिंह
रायबरेलीराहुल गांधी
अमेठीकिशोरी लाल मीणा
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
फतेहपुरसाध्वी निरंजन ज्योति
कौशाम्बी
बाराबंकी
फैजाबाद
कैसरगंजकरन शरण सिंह
गोंडा
श्रावस्ती
डुमरियागंजजगदंबिका पाल
बस्ती
संतकबीरनगर
सुल्तानपुरमेनका गांधी
प्रतापगढ़
फूलपुर
इलाहाबादउज्जवल रमण सिंह
जौनपुर
मछलीशहरप्रिया सरोज
भदोही
लालगंज
आजमगढ़धर्मेंद्र यादव
महाराजगंज
गोरखपुररवि किशन
कुशीनगरविजय दूबे
देवरियाशशांक मणि त्रिपाठी
बांसगांव
घोसीराजीव राय
सलेमपुररविंद्र कुशवाहा
बलियासनातन पांडे
गाजीपुरअफजाल अंसारी
चंदौलीमहेंद्रनाथ पांडेय
वाराणसीनरेंद्र मोदी
मिर्जापुरअनुप्रिया पटेल
रॉबर्ट्सगंजछोटेलाल खरवार
Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This