Lok Sabha Chunav Results 2024: UP के रुझानों में बड़ा उलटफेर, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. इस बीच सभी की निगाहें 80 लोकसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं. इस बार यहां कई सीटों पर पेंच फंस गया है. यहां कई सीटों पर बीजेपी के दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं तो वहीं, कई सीटों पर सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. यहां जानिए उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीटों का ताजा रुझान…

चुनावी रुझानों के अनुसार बीजेपी के गढ़ उत्तर प्रदेश में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहां 80 लोकसभा सीटों में शुरुआती रुझानों में सपा गठबंधन 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त लेता दिख रहा है. सपा  37 सीटों पर तो कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. अपना दल एक और एक पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहा है. प्रदेश के कई बड़े नेता पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार इंडिया गठबंधन के तहत यूपी में सपा को बड़ा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है.

 

प्रयागराज की इलाहाबाद सीट पर बड़ा बदलाव हुआ है. अब कांग्रेस पार्टी के उज्जवल रमण सिंह यहां आगे हो गए हैं. उज्जवल रमण अभी 1696 वोटों से आगे हैं. जबकि बीजेपी के नीरज त्रिपाठी दूसरे स्थान पर हैं.

 

कहां कौन आगे

गाजीपुर में सपा के अफजाल अंसारी अंबेडकर नगर में सपा के लालजी वर्मा, हरदोई में ऊषा वर्मा, चंदौली में सपा ने बढ़त ली है. घोसी में सुभासपा के अरविंद राजभर आगे हैं. मिश्रिख में सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. कन्नौज, इटावा,  प्रतापगढ़, कानपुर, जालौन में समाजवादी पार्टी ने बढ़त ले रखी है. खीरी में सपा प्रत्याशी आगे हैं, यहां अजय मिश्रा टेनी पीछे चल रहे हैं. कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह पीछे चल रहे हैं. प्रतापगढ़ में सपा के एसपी सिंह आगे चल रहे हैं

लोकसभा सीट आगे
पीलीभीत जितिन प्रसाद
सहारनपुर इमरान मसूद
कैराना प्रदीप चौधरी
मुजफ्फरनगर संजीव बालियान
रामपुर मोहिबुल्लाह नदवी
मुरादाबाद रुचि वीरा (सपा)
बिजनौर चंदन चौहान (आरएलडी)
नगीना चंद्रशेखर  (निर्दलीय)
अमरोहा कुंवर तंवर सिंह
मेरठ सुनीता वर्मा
बागपत राजकुमार सांगवान (आरएलडी)
गाजियाबाद अतुल गर्ग
गौतमबुद्धनगर महेश शर्मा
बुलंदशहर भोला सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़ सतीश गौतम (बीजेपी)
मथुरा हेमा मालिनी (बीजेपी)
आगरा एसपी सिंह बघेल
आंवला नीरज मौर्या (सपा)
बदायूं आदित्य यादव (सपा)
बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार (बीजेपी)
एटा देवेश शाक्य (सपा)
फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर (बीजेपी)
फिरोजाबाद अक्षय यादव
हाथरस अनूप प्रधान वाल्मीकि (बीजेपी)
मैनपुरी डिंपल यादव
संभल जिया उर रहमान
शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर (बीजेपी)
लखीमपुर खीरी अजय मिश्रा टेनी (बीजेपी)
धौरहरा आनंद भदौरिया (सपा)
सीतापुर राकेश राठौड़ (कांग्रेस)
हरदोई जय प्रकाश (बीजेपी)
मिश्रिख
उन्नाव साक्षी महाराज (बीजेपी)
फर्रूखाबाद मुकेश राजपुत
इटावा
कन्नौज अखिलेश यादव
कानपुर रमेश अवस्थी
अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले
बहराइच
मोहनलालगंज काैशल किशोर
लखनऊ राजनाथ सिंह
रायबरेली राहुल गांधी
अमेठी किशोरी लाल मीणा
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति
कौशाम्बी
बाराबंकी
फैजाबाद
कैसरगंज करन शरण सिंह
गोंडा
श्रावस्ती
डुमरियागंज जगदंबिका पाल
बस्ती
संतकबीरनगर
सुल्तानपुर मेनका गांधी
प्रतापगढ़
फूलपुर
इलाहाबाद उज्जवल रमण सिंह
जौनपुर
मछलीशहर प्रिया सरोज
भदोही
लालगंज
आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव
महाराजगंज
गोरखपुर रवि किशन
कुशीनगर विजय दूबे
देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी
बांसगांव
घोसी राजीव राय
सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा
बलिया सनातन पांडे
गाजीपुर अफजाल अंसारी
चंदौली महेंद्रनाथ पांडेय
वाराणसी नरेंद्र मोदी
मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल
रॉबर्ट्सगंज छोटेलाल खरवार
Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This