Election Result 2024: EVM से काउंटिंग के दौरान घटा दिए जाते हैं कुछ वोट, जानें क्यों

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

EVM, Lok Sabha Election Result 2024: आज देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. चुनावी रुझानों में एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है. इसमें एनडीए बढ़त बनाए हुए है. आज शाम तक नतीजा आपके सामने होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि जब काउंटिंग होती है तो कुछ वोट घटा भी दिए जाते हैं. इसका जिक्र रिकॉर्ड्स में भी किया जाता है. ये जब से ईवीएम से काउंटिंग शुरू हुई हैं तब से ऐसा होता आ रहा है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय चुनाव आयोग के सबसे जरुरी दस्तावेज फॉर्म 17 के कॉलम में भी इसके बारे में बताया गया है. इसके साथ ही इसके लिए एक कॉलम अलग से बनाया गया है, लेकिन सवाल ये है कि किसी भी ईवीएम मशीन से कितने वोट कम किए जाते हैं और क्यों?

एक ईवीएम मशीन में डाले जाते हैं 2 हजार वोट

किसी भी ईवीएम मशीन में 2 हजार वोट ही डाले जा सकते हैं. वोट करते समय मशीन में एक विशेष बीप बजती है जिससे ये पता चलता है कि उसमें वोट का कोटा फुल हो चुका है और उसे बदलने की आवश्‍यकता है.

ईवीएम से घटाए जाते हैं वोट

ईवीएम से वोट घटाने का विशेष वजह है. बता दें कि जब भी कोई नई ईवीएम मशीन को वोटिंग के लिए लगाया जाता है तो उसे चेक किया जाता है, चेक करने के लिए उसमें 2 से 5 वोट तक मतदान अधिकारी खुद बटन दबाकर डालते हैं. ये वोट किसी ना किसी पार्टी के प्रत्‍यार्शियों के नाम से ही होते हैं. वैसे नियम के अनुसार, क्षेत्र में जितने प्रत्‍याशी खड़े हों, उन सभी के नामों के आगे के बटन दबाकर उन्हें चेक कर लिया जाना चाहिए. यानि वोटिंग मशीन शुरू होने की प्रक्रिया में उन सभी के नाम से वोट डालकर देखा जाता है. इन्हीं मत को मतगणना के समय काउंटिंग से घटा दिया जाता है. जब भी नई ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होता है तो ये प्रक्रिया जरुर होती है.

किया जाता है दर्ज

इस प्रोसेस को बकायदा दर्ज भी किया जाता है, जिसमें घटाए गए मतों की संख्या लिखी जाती है. दरअसल फॉर्म 17 सी फॉर्म के एक कॉलम में ये भी होता है, जिसमें ये लिखना होता है कि ईवीएम को टेस्ट करते समय कितने वोट पड़े और इन वोटों को किस पार्टी के पक्ष में डाला गया. यही वोट मतगणना के समय घटाए जाते हैं. इस प्रक्रिया में 5 से 10 मिनट का समय भी लगता है.

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election Result 2024: “…इसे कहते हैं डेमोक्रेसी” PM मोदी को लेकर इस पाकिस्तानी ने कह दी बड़ी बात

 

 

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This