Lok sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज, 4 जून का दिन काफी निर्णायक है. पूरे देश की निगाहें आज लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर है. बता दें, आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यह दिन जितना ही खास सत्तारूढ़ भाजपा के लिए है, उतना ही कांग्रेस के लिए है. तमाम राजनीतिक पार्टियां बेसब्री से रूझान का इंतजार कर रही है. देश के तमाम नेता लगातार आने वाले रिजल्ट पर बयान दे रहे हैं.
इसी बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने मतगणना एजेंटों से अनुरोध करते हुए कहा है कि जबतक पूरा चुनाव खत्म ना हो जाए, तक तक जीतनें वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट ना मिले. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों के वोटों की काउंटिंग से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो. मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि जल्दी से जल्दी आंकड़े अपडेट करें.”
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "I request the counting agents to not issue certificates of victory till the counting of votes gets complete…The counting of postal ballots should take place before the penultimate round…I request the Election Commission of… pic.twitter.com/4ptPz8jWIY
— ANI (@ANI) June 4, 2024
यह भी पढ़े: यूपी की इस हॉट सीट पर BJP प्रत्याशी ने मान ली हार! कहा- कर्तव्य पथ पर…