Donald Trump: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना चल रही है, वहीं, फाइनल नतीजों का ऐलान होने में महज कुछ ही घंटे का समय शेष है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साल 2020 का एक ट्वीट अचानक सुर्खियों में आ गया है. बता दें कि इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘Stop The Count’ मतलब ‘मतगणना रोक दो.’
दरअसल, वर्तमान में एक्स पर कई यूजर ट्रंप के इसी ट्वीट को शेयर करते हुए भारत के लिए ऐसा लिख रहे हैं. इस ट्वीट में एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लोग हैं. ऐसे में इस ट्वीट के शेयर होने का कारण माना जा रहा है कि शायद रिजल्ट एग्जिट पोल के हिसाब से नहीं आता हुआ दिखाई दे रहा है.
Donald Trump ने क्यों किया ट्वीट
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह ट्वीट साल 2020 के अमेरिकी चुनावों के समय का है. बताया जाता है कि दशकों में यह सबसे तनावपूर्ण चुनावी प्रक्रिया थी, क्योंकि उस समय कोरोना महामारी के वजह से मेल-इन मतपत्रों की बाढ़ ने मुश्किल खड़ी कर दी थी. दरअसल, ट्रंप ने 2016 में पहली ही बार में राष्ट्रपति का चुनाव जीता. ऐसे में उन्होंने अपने बयानों में बार-बार धोखाधड़ी का दावा किया और वोटों की गिनती रोकने की मांग की थी.
उसी वक्त उन्होंने एक बयान में कहा था कि ‘यदि आप लीगल वोटों की गिनती करें तो मैं आसानी से चुनाव जीत जाऊंगा.’ लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया. ऐसे में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ‘गिनती बंद करो.’ हालांकि चुनाव के अंतिम परिणामों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साथ ही अमेरिका के कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों का हमला भी देखा गया.
इसे भी पढ़ें:- Spying के लिए चीनी कपल्स को भर्ती कर रहा MI-6, जासूसी मामले में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार