अमेठी से काफी पीछे चल रही हैं स्मृति ईरानी, इस बीच वायरल हुईं उनकी मॉडलिंग की तस्वीरें

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amethi Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. चुनावी रुझानों में एनडीए और इंडी गंठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं, अमेठी सीट से चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी काफी वोटों से पीछे चल रहीं हैं. स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरीं हैं. वहीं, हार-जीत के बीच स्मृति ईरानी की मॉडलिंग दिनों की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं.

BJP's Smriti Irani Trails Congress's Kishori Lal Sharma In Amethi

बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी का जन्म दिल्ली में मल्होत्रा परिवार में हुआ था. उनके पिता पंजाबी हैं, वहीं उनकी मां असमिया हैं.

स्मृति ईरानी के माता-पिता

स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत में रेस्टोरेंट में बतौर वेटर काम किया. इसके बाद वो ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने लगीं.

स्मृति ईरानी ने किया कभी वेटर का काम

इसी दौरान स्मृति ईरानी को मुंबई आने का मौका मिला. मुंबई में स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया के लिए ऑडिशन दिया और वो सिलेक्ट हो गईं.

मिस इंडिया में स्मृति ईरानी

हालंकि, उनके पिता इसके खिलाफ थे. मगर स्मृति ईरानी की मां ने उनका साथ दिया, जिसकी बदौलत वो मिस इंडिया के कॉम्पीटिशन में हिस्सा ले पाईं.

Smriti Irani: 'Giantslayer' who defeated Rahul Gandhi in Amethi

इसके बाद स्मृति ईरानी को एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मैन रोल मिल गया.

कैसे मिला था हिट शो

मशहूर पंडित जनार्दन ने स्मृति ईरानी को देखते ही कह दिया कि ये लड़की बहुत आगे जाएगी, जिसकी बदौलत एकता कपूर ने उन्हें अपने शो के लिए साइन किया था.

पंडित जी की वजह से मिला स्मृति ईरानी को शो

स्मृति ईरानी ने 2001 में पारसी एंटरप्रेन्योर जुबिन ईरानी से शादी की. दोनों के दो बच्चे भी हैं. वहीं, स्मृति ईरानी की एक सौतेली बेटी भी है.

स्मृति ईरानी के पति और सौतेली बेटी

स्मृति ईरानी के दादा आरएसएस स्वयंसेवक थे. वहीं, उनकी मां भी जनसंघी रही हैं. 2003 में स्मृति ईरानी भाजपा में शामिल हो गईं.

मिस इंडिया में स्मृति ईरानी फाइनल तक पहुंची थीं

स्मृति ईरानी दिल्ली के चांदनी चौक से चुनावी मैदान में उतरीं और 2014 में अमेठी से भी चुनाव लड़ीं. हालांकि, उन्हें दोनों बार हार ही मिली.

Lok Sabha Elections 2024: Smriti Irani warns Amethi against Rahul's  divisionary tactics

लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस के खिलाफ जीत हासिल की थी.

It Means He Is...': Smriti Irani On Buzz Rahul Gandhi To Contest 2 Seats

ये भी पढ़ें- मथुरा से हेमा मालिनी की किस्मत का फैसला आज, एक्ट्रेस को राजनीति में नहीं आने देना चाहते थे धर्मेंद्र

Latest News

PM Modi USA Visit: क्वाड समिट में पीएम मोदी करेंगे इन अहम मुद्दों पर चर्चा, विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा कार्यक्रम

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम...

More Articles Like This