Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर लगातार साफ हो रही है. अभी तक के रुझानों के अनुसार एनडीए के खाते में 294 सीटें जाते दिख रही हैं. वहीं, इंडिया के खाते में 231 सीटें जा रही हैं. अन्य 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अब धीरे- धीरे जीतने का सिलसिला सामने आ रहा है.
आइए आपको बताते हैं किस सीट पर किस दिग्गज ने बाजी मारी है
- वाराणसी से चुनाव मैदान में पीएम मोदी ने हैट्रिक लगाई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 1,52,513 वोटों से कांग्रेस के अजय राय को हराया है. ये तीसरी बार है जब पीएम मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान थे. उन्होंने आज एक शानदार जीत हासिल की है. पीएम मोदी को 612970 वोट मिले हैं. वहीं, अजय राय को 460457 वोट मिले हैं.
- गुजरात के गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह ने शानदार जीत दर्ज की है. अमित शाह को 1010972 वोट मिले. वहीं, उन्होंने कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल को 744716 वोट से हराया है.
- गाजीपुर अफजाल अंसारी 124266 वोटो से सपा जीत हासिल की.
- गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ महेश शर्मा 5 लाख 60 हजार वोटों से जीते
- बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Secular) के नेता जीतन राम मांझी ने गया लोकसभा सीट जीत दर्ज की
- विदिशा संसदीय क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान 8,20,868 वोटों से जीत हासिलकर रचा इतिहास, देश में सर्वाधिक वोट से जीत दर्ज करनेवाले उम्मीदवार बने.
- बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने 265649 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
- केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से जीते
- यूपी के नगीना लोकसभा क्षेत्र से भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने 1,46,000 वोटों के अंतर से जीत दर्जी की. वे आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से जीते
- पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने जीत दर्ज की है.
- उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है.
- कोटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता ओम बिरला को जीत का प्रमाण पत्र मिला.