New Delhi: दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, 4 जून को रात 10.50 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के ऑफिस में एक ईमेल आया, जिसमें एयर कनाडा की फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी. इसके बाद उड़ान भरने वाली फ्लाइट को आइसोलेशन बे में भेज दिया गया और फ्लाइट की जांच की गई.

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट टोरंटो के लिए रवाना होने वाली थी. एहतियात के तौर पर मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गहन जांच की गई. इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. पेरिस-मुंबई विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी वाला नोट मिला था.

इससे पहले दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने से पहले इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी वाला नोट मिला था. विमान के टॉयलेट में मिले कागज पर बम होने की सूचना थी. इसके बाद विमान को उड़ान से रोक दिया गया था और विमान को खाली कराकर तलाशी ली गई थी.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This