NDA की जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने दी बधाई, जियोर्जिया मेलोनी ने PM को लेकर कही ये बात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) बहुतम के आकड़े को पार करने में कामयाब हो गई. पीएम मोदी की लगातार तीसरी जीत पर देश-विदेश के दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी और आने वाले वर्षों में भारत के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. संभावना है कि 9 जून को पीएम का ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है. इस बीच विदेश के कई नेताओं ने पीएम को बधाई संदेश भेजे हैं.

मॉरीशस के पीएम ने दी बधाई

मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने सबसे पहले पीएम मोदी की जीत पर बधाई दी. पीएम जगन्नाथ ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक जीत और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. आपके नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा. मॉरीशस और भारत के सबंध अमर रहे.

भूटान के पीएम ने कही ये बात

वहीं, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और एनडीए को बधाई. जैसे-जैसे मोदी जी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं भारत के साथ संबंध मजबूत करने और मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में PM मोदी की जीत पर चीन ने की टिप्पणी, बोला- ‘उनके लिए मुश्किल…’

जियोर्जिया मेलोनी ने की पीएम की तारीफ

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मौदी की जमकर तारीफ की है. पीएम मेलोनी ने लिखा, ‘नई चुनावी जीत पर मोदी जी को शुभकामनाएं और अच्छे कामों के लिए हार्दिक शुभकमानाएं. मुझे यकीन है कि हम इटली और भारत की दोस्ती को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’

इन नेताओं ने भी बधाई

इसके अलावा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बधाई देता हूं. निकटतम पड़ोसी होने के नाते भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हूं.’

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This