काराकाट से पवन सिंह के हारने के बाद पत्नी ज्योति सिंह का पोस्ट वायरल, जानिए क्या लिखा?

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election Result 2024: कल लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए. भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह नतीजे में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव हार गए. बता दें कि पवन सिंह इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. पवन सिंह की हर को लेकर पत्नी ज्योति सिंह का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. मंगलवार को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ फोटो शेयर कर पोस्ट किया. क्या हुआ जो मैदान हार गए, अभी सब कुछ नहीं हारे. वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है.

पत्नी ज्योति सिंह ने बढ़ाया पवन सिंह का हौसला
आपको बता दें कि पवन सिंह के लिए ज्योति सिंह ने काराकाट में चुनाव प्रचार किया था. उन्होंने आंचल फैलाकर वोट भी मांगा. वहीं, काराकाट सीट के चुनावी नतीजों की बात करें, तो मुकाबला त्रिकोणीय था. एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन से सीपीआई के राजा राम सिंह चुनावी मैदान में थे. इस सबके बीच पवन सिंह निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. काराकाट सीट से राजाराम सिंह कुशवाहा 3,18,730 वोट पाकर जीत गए. वहीं, पवन सिंह 2,26,474 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. उपेंद्र कुशवाहा 2,17,109 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

पवन सिंह ने एक्स पर दिया पहला रिएक्शन
काराकाट से चुनाव हारने के बाद पवन सिंह ने पहला रिएक्शन दिया. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘हार तो क्षणिक है, हौसला निरंतर रहना चाहिए, हम तो वो वैसे लोगों में हैं, जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते. खुशी और गर्व इस बात की है की काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार करके इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद दिया. इसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद.’

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This