Kuno National Park: चीता गामिनी के एक शावक की मौत, मां के पास ही मिला मृत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से दुखद खबर आ रही है. बताया गया है कि मादा चीता गामिनी के 6 शावकों में से एक की मौत हो गई. कूनो नेशनल पार्क की टीम को गामिनी के पास शावक मृत पड़ा मिला. वह करीब तीन महीने का था.

चीता गामिनी ने 6 शावकों को दिया था जन्म
बताया जा रहा है कि मादा चीता गामिनी ने 9 मार्च को 6 शावकों को जन्म दिया था. इनमें से मंगलवार की शाम एक शावक की मौत हो गई है. पार्क प्रबंधन के मुताबिक, चीता गामिनी का एक शावक उसके पास काफी देर से अचेत पड़ा था. वह कोई हरकत नहीं कर रहा था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण
संदेह होने पर डॉक्टरों की टीम ने वहां जाकर उसका चेकअप किया, तब पता चला कि उसकी मौत हो गई है. शावक बीमार नहीं था, ऐसे में उसकी मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पार्क प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शावक की मौत किन कारणों से हुई है.

मालूम हो कि बीते 9 मार्च को मादा चीता गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया था. इनमें से एक की मौत होने के बाद अब पांच शावक बचे हैं. सभी अपनी मां गामिनी के साथ उसके बाड़े में हैं. पार्क प्रबंधन इन सभी शावकों पर नजर बनाए हुए है.

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This