UP News: यूपी में शानदार जीत के बाद बोले अखिलेश यादव- ‘इंडिया’ गठबंधन को मिली कामयाबी सर्व समाज की जीत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News:  लोकसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणाम में समाजवादी पार्टी (सपा) ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यूपी में 37 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन में उसकी सहयोगी कांग्रेस ने भी छह सीटों पर विजयश्री प्राप्त की. प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन के 80 में से 43 सीट जीत लेने से सत्तारूढ़ भाजपा को करारा झटका लगा है. यूपी में ‘इंडिया’ गठबंधन के इस धमाकेदार जीत से गदगद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर मतदाताओं के नाम अपने संदेश में कहा,

उत्तर प्रदेश के प्रिय समझदार मतदाताओ. प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन की जन-प्रिय जीत उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है, जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है, जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है.

यह नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है…”

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि यह पीडीए के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं. यह नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है. यह नवयुवतियों-नवयुवकों के सुनहरे भविष्य की जीत है. यह किसान-मज़दूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नयी उम्मीदों की जीत है. उनहोंने कहा कि यह सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोच वाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है. यह निष्पक्ष, निष्कलंक मीडिया के निरंतर, अथक, निर्भय, ईमानदार प्रयासों की जीत है.

यह लोकतंत्र की जीत है…

सपा प्रमुख ने आगे कहा, यह संविधान को संजीवनी मानने वाले संविधान-रक्षकों की जीत है. यह लोकतंत्र के हिमायती-हिम्मती लोगों की जीत है. यह ग़रीब की जीत है. यह लोकतंत्र की जीत है. यह सकारात्मक राजनीति की जीत है. यह मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत है. पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) मतदाताओं को साधने के लिये ‘पीडीए’ का नारा देने वाले सपा प्रमुख ने कहा, यह ‘इंडिया’ की टीम और पीडीए की रणनीति की जीत है.

उन्‍होंने कहा, प्रिय मतदाताओ, आपने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल. इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं. जनता जीतती रहे!!! आपने हममें जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएंगे भी, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाएं! जनता जिंदाबाद!!!

यह भी पढ़े: जज को अपने निर्णयों से राजनीति पर पड़ने वाले प्रभाव से होना चाहिए परिचित … Oxford में बोले CJI चंद्रचूड़

Latest News

बदलती पर्सनैलिटी से परेशान हो रहीं Rashmika Mandanna, पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?

फिल्म ‘एनिमल’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों कन्फ्यूजन में है। दरअसल रश्मिका मंदाना बेहद परेशान...

More Articles Like This