अगर सूरज की तरह जलना है, तो रोज उगना पड़ेगा, पढ़ें सुविचार

एक बार की हार के मिलने पर आपको रुकना या थकना नहीं चाहिए, क्योंकि रात के बाद ही नया सवेरा आता है. यहां पढ़िए आज के सुविचार...

खुद पर विश्वास अगर है आपका, तो यकीन मानिए आप हर चुनौती को पार करके सफल हो सकते हैं.

खुली आँखों से देखे सपनों को पूरा करने के लिए, खुद को मेहनत की भट्टी में झोकना पड़ता है.

संघर्षों का समय हर किसी का आता है, जो हौसलों से काम लेते हैं बस वही लोग सफलता को गले लगते हैं.

बड़ी-बड़ी बातें करके गरजने वाले बादल न बनें, बल्कि संघर्षों के बादलों से बरसता सफलता का सावन बनिए.

पीड़ाओं में पलने और तमस की तपिश में तपने के बाद ही, संघर्षों की तानाशाही खत्म होती है.

मुसीबतों में हंसकर रहने वाला व्यक्ति ही, संघर्षों को दिल से अपनाकर सफलता की सीढियां चढ़ता है.

जितना कड़ा संघर्ष होगा, उतना ही बेहतर सफलताओं से सुसज्जित जीवन होगा.

सफलता किसी बाज़ार में बिकने वाला सौदा नहीं, बल्कि यह तो संघर्षों की खदान में पनपता हीरा है.