मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे, पढ़ें सुविचार
साहस आपके शब्दों में नहीं, कर्मों से झलकनी चाहिए, जिससे आप सफलता की सीढ़ी चढ़ पाएं. यहां पढ़िए आज के सुविचार...
तमस की तन्हाई दूर करने वाले चिराग ही, समाज को सफल रौशनी देते हैं.
समय का सदुपयोग करना सीखें, क्योंकि यही संघर्षों से सफलता के सफर में आपका साथ देता है.
कुछ कर गुजर जाने की जिद्द ही आपके जीवन को अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनाती है.
मशहूर होने के लिए मेहनत की भट्टी में जलना पड़ता है-तपना पड़ता है, कोई भी सफलता यहाँ मुफ्त में नहीं मिलती.
सहजता से जिया जीवन ही, संघर्षों के दौर में आपके व्यक्तित्व को महान बनाता है.
महानता जन्मजात नहीं मिलती, इसके लिए जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है.
संघर्ष के दौर में आप पर उठे हर सवाल का जवाब आपको अपने भीतर ही ढूंढना चाहिए.
सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है और संघर्ष करने की जिद्द केवल साहसी लोग ही करते हैं.