हार जीत राजनीति का हिस्सा है, BJP की कम सीट आने पर आई पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi News: देश में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा काफी तेज है. आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक हुई. इस बैठक में एनडीए के सभी नेता शामिल हुए. माना जा रहा है कि इस बैठक में जेडीयू और टीडीपी ने अपना समर्थन पत्र दे दिया है. वहीं, आज शाम को एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. इससे पहले 17वीं लोकसभा कैबिनेट की आखिरी बैठक आज पीएम आवास पर हुई. इस बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया है. इस बैठक में पीएम मोदी ने कई बड़ी बातों को कहा.

नंबर गेम चलता रहता है

इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हार और जीत तो राजनीत‍ि का ह‍िस्‍सा है. नंबर गेम चलता रहता है, आप देश और समाज के ल‍िए काम करते रह‍िये. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल अच्‍छे से काम किया है और इसे आगे बढ़ाया जाएगा. इस मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव तो आता रहता है. हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि 10 सालों में देश को काफी आगे ले जाने का काम किया है. आगे भी और बेहतर करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी ने इस बैठक में तंज किया कि जीते हम हैं लेकिन दूसरे वाले उछल रहे हैं. बता दें कि इस मौके पर पीएम मोदी ने कैबिनेट के सभी सहयोग‍ियों का भी आभार भी जताया है.

यह भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम आवास पर एनडीए की बैठक खत्म, सरकार बनाने पर हुआ मंथन

Latest News

China Artificial Sun: अमेरिका को पछाड़ नकली सूर्य बनाने के करीब पहुंचा चीन, कर रहा जबरदस्त़ निवेश

China Artificial Sun: नकली सूर्य एक तरह का न्‍यूक्लियर फ्यूजन है, जिसको भविष्‍य की ऊर्जा के तौर पर देखा जाता...

More Articles Like This