Modi 3.0: तीसरी बार एनडीए सरकार! संसदीय दल के नेता चुने गए पीएम मोदी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi 3.0: देश में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने जा रही है. वहीं, नरेंद्र मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. एनडीए की बैठक में पीएम के रूप में उनके नाम पर मुहर लग गई है. सर्वसम्मति से आज पीएम मोदी को एनडीए का नेता चुना गया. जानकारी के अनुसार आज शाम को पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. इससे पहले आज 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई है.

नई दिल्ली में हुई आज एनडीए की बैठक में महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को अपना समर्थन पत्र दिया. आज की एनडीए की बैठक को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों की मानें तो 8 जून को नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

फिर एक बार एनडीए सरकार


एनडीए सरकार बनाने में किंगमेकर के तौर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी सुप्रीमो चंद्र बाबू नायडू उभरे हैं. नतीजों के बाद सबकी निगाहें इन दोनों नेताओं पर थी. हालांकि, नीतीश कुमार से साफ कर दिया कि वह एनडीए के साथ ही रहे हैं. वहीं. दिल्ली आने से पहले चंद्रबाबू नाइडू ने स्पष्ट कर दिया कि वो एनडीए के साथ थे और एनडीए की बैठक में दिल्ली जा रहे हैं.

अब सभी कयासों पर विराम लग गया और एनडीए ने आशंकाओं के बादल को दूर कर सहयोगियों ने फाइनल मुहर लगा दी और कह दिया-फिर एक बार मोदी की सरकार.

यह भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम आवास पर एनडीए की बैठक खत्म, सरकार बनाने पर हुआ मंथन 

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This