Modi 3.0: देश में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने जा रही है. वहीं, नरेंद्र मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. एनडीए की बैठक में पीएम के रूप में उनके नाम पर मुहर लग गई है. सर्वसम्मति से आज पीएम मोदी को एनडीए का नेता चुना गया. जानकारी के अनुसार आज शाम को पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. इससे पहले आज 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई है.
NDA नेताओं की आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पर बैठक हुई। pic.twitter.com/suWiAwvS6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
नई दिल्ली में हुई आज एनडीए की बैठक में महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को अपना समर्थन पत्र दिया. आज की एनडीए की बैठक को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों की मानें तो 8 जून को नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
फिर एक बार एनडीए सरकार
#WATCH NDA नेताओं ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पर बैठक की। pic.twitter.com/9mh4Q9icy8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
एनडीए सरकार बनाने में किंगमेकर के तौर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी सुप्रीमो चंद्र बाबू नायडू उभरे हैं. नतीजों के बाद सबकी निगाहें इन दोनों नेताओं पर थी. हालांकि, नीतीश कुमार से साफ कर दिया कि वह एनडीए के साथ ही रहे हैं. वहीं. दिल्ली आने से पहले चंद्रबाबू नाइडू ने स्पष्ट कर दिया कि वो एनडीए के साथ थे और एनडीए की बैठक में दिल्ली जा रहे हैं.
अब सभी कयासों पर विराम लग गया और एनडीए ने आशंकाओं के बादल को दूर कर सहयोगियों ने फाइनल मुहर लगा दी और कह दिया-फिर एक बार मोदी की सरकार.
यह भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम आवास पर एनडीए की बैठक खत्म, सरकार बनाने पर हुआ मंथन