Train Accident in Czech Republic: चेक गणराज्य में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. जहां पारडुबिस में एक यात्री ट्रेन से कार्गों ट्रेन की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कम से कम 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर बचाव दल की टीम पहुंच गई. फिलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है.
दरअसल, यह घटना बुधवार देर रात प्राग से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व पारडुबिस में हुआ. चेक गणराज्य के गृह मंत्री विट रकुसन ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 23 यात्री घायल हुए हैं. वहीं, 4 लोगों की मौत हुई है. इस घटना पर चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने शोक व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
पीएम ने जताया दुःख
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पारडुबिस के गवर्नर मार्टिन नेटोलिकी ने कहा कि इसका संचालन रेल कंपनी रेजियोजेट द्वारा किया जाता था. “रेजियोजेट ट्रेन और कार्गों ट्रेन के बीच आमने-सामने की टक्कर में कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. वहीं, चेक गणराज्य के पीएम फियाला ने कहा, “पारडुबिस में दो ट्रेनों की टक्कर एक बड़ा दुर्भाग्य है. हम सभी पीड़ितों और घायलों के बारे में सोच रहे हैं.” प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने दुर्घटना को एक बड़ी त्रासदी बताया और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Srážka dvou vlaků v Pardubicích je velké neštěstí. Všichni myslíme na oběti a zraněné. Vyjadřuji upřímnou soustrast všem pozůstalým.
— Petr Fiala (@P_Fiala) June 5, 2024
मुख्य रेल लाइन बंद
गृह मंत्री विट रकुसन ने बताया कि यात्री रेलगाड़ी निजी कंपनी ‘रेजियोजेट’ की थी. परिवहन मंत्री मार्टिन कुप्का ने बताया कि प्राग और देश के पूर्वी भाग के बीच प्रमुख रेल लाइन पर परिचालन को बंद करना पड़ा है, अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं.
ट्रेन में सवार थे 300 से अधिक यात्री
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे के समय ट्रेन 300 से अधिक यात्री सवार थे. यह यात्री ट्रेन वाकिया की सीमा के करीब पश्चिमी यूक्रेनी शहर चोप की ओर जा रही थी. वहीं, मालगाड़ी कैल्शियम कार्बाइड ले जा रही थी. इस दौरान पारडुबिस में यह दुर्घटना हुई. गनीमत रही की मालगाड़ी में आग के दो डिब्बे खाली थे जिसकी वजह से कोई रिसाव नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.