मोदी सरकार 3.0 के साथ ‘तालमेल’ बैठाने के लिए भारत आएंगे US NSA जेक सुलीवन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनने वाली है. देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे. इस बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति भवन व्‍हाइट हाउस से जानकारी मिली है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (US NSA) जेक सुलीवन नई दिल्‍ली आएंगे. वे अमेरिका-भारत साझा प्राथमिकताओं पर नई सरकार के साथ चर्चा करेंगे.

बाइडेन ने पीएम मोदी को दी बधाई 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी को फिर से चुने जाने पर बधाई देने के लिए बुधवार को फोन किया और इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच सुलीवन की यात्रा पर बातचीत की गई.

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. बाइडेन ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में 65 करोड़ भारतीयों के शामिल होने पर उनकी प्रशंसा की.

नहीं हुआ तारीख का ऐलान  

व्हाइट हाउस के अनुसार दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा को लेकर भी चर्चा की. इस यात्रा के दौरान नई सरकार के साथ विश्वसनीय, रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी सहित अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर वार्ता होगी. फिलहाल अमेरिकी राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलीवन की भारत यात्रा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह यात्रा पीएम मोदी के तीसरी कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ दिनों बाद होगी.

ये भी पढ़ें :- पूरा होने वाला है भारत-नेपाल हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, पीएम प्रचंड ने विजिट की साइट; अधिकारियों ने कही ये बात

 

Latest News

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

Haryana Voting Live Updates: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. मतदाता घरों...

More Articles Like This