Mexico Election: पीएम मोदी ने मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को दी बधाई, बोले- “यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Election: मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (Claudia Sheinbaum) को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई दी है. उन्होंने उनके चुनाव को देश के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, वह दोनों देशों के बीच निरंतर द्विपक्षीय सहयोग की उम्मीद करते हैं. “मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति @क्लौडिया शिनबाम को बधाई! “यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और राष्ट्रपति @लोपेज़ोब्राडोर के शानदार नेतृत्व को भी श्रद्धांजलि है. “निरंतर सहयोग और साझा प्रगति की उम्मीद है.”

मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर 61 वर्षीय क्लाउडिया शिनबाम ने रविवार के चुनाव में 58% से 60% वोट हासिल किए– जो उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी, व्यवसायी ज़ोचिटल गैल्वेज से लगभग 30% अंक आगे हैं. शीनबाम 1 अक्टूबर को अपने गुरु, निवर्तमान राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर की जगह पदभार ग्रहण करने वाली हैं. उनका चुनाव न केवल एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जीत है, बल्कि मेक्सिको में लैंगिक समानता के लिए एक मील का पत्थर भी है, जो पहली बार किसी महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाने का प्रतीक है.

यह भी पढ़े: Pakistan: पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ चीन के दौरे पर, बैठक को किया संबोधित

Latest News

‘हमारी पार्टी ए-टू-जेड…’, बोले तेजस्वी यादव- ‘आरक्षण में कटौती नहीं होगी बर्दाश्त’

Bihar Politics: राजद के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह’ का आयोजन हुआ. बता दें...

More Articles Like This