Colombo News: कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने स्वीकार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने फोन कॉल पर पीएम मोदी को भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की चुनावी जीत पर बधाई दी. अपनी बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति विक्रमसिंघे को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया, जिसे श्रीलंका के राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.
During the conversation, Prime Minister @narendramodi invited President Wickremesinghe to his swearing-in ceremony, which President @RW_UNP accepted. (2/2)#DiplomacyLK #LKA #PMD @MFA_SriLanka
— President's Media Division of Sri Lanka – PMD (@PMDNewsGov) June 5, 2024
श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री @narendramodi ने राष्ट्रपति विक्रमसिंघे को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया, जिसे राष्ट्रपति @RW_UNP ने स्वीकार कर लिया.” “राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने फोन कॉल पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को @BJP4India के नेतृत्व वाली एनडीए की चुनावी जीत पर बधाई दी.”
I extend my warmest felicitations to the @BJP4India led NDA on its victory, demonstrating the confidence of the Indian people in the progress and prosperity under the leadership of PM @narendramodi. As the closest neighbour Sri Lanka looks forward to further strengthening the…
— Ranil Wickremesinghe (@RW_UNP) June 4, 2024
यह भी पढ़े: Maharashtra: मुंबई में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल