NDA Alliance: लोकसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को पूर्ण बहुमत तो मिल गई है, सरकार भी बननी तय है. लेकिन इससे पहले केंद्र की राजनीतिक में बड़ा हलचल देखने को मिल रहा है. दरअसल, एनडीए के सहयोगी दल ने तो यह साफ कर दिया है कि वे नरेंद्र मोदी के साथ हैं. लेकिन इस बीच सहयोगी दल के नेता नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू ने भारतीय जनता पार्टी की चिंदा बढ़ा दी है.
बता दें कि कल शाम को हुई एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी को चुन लिया गया है. इस पर एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने अपना समर्थन दिया है. इस बार एनडीए के सहयोगी दलों में जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू किंग मेकर की भूमिका में हैं. ऐसे में ये इस समय जो भी डिमांड करेंगे, उसे पूरा करना बीजेपी के लिए मजबूरी
है. क्योंकि एनडीए तभी सरकार बना पाएगी, जब इन दोनों ही सहयोगी दलों का समर्थन मिलेगा.
दोनों पार्टियां कर रहीं ये डिमांड
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू और टीडीपी दोनों ही पार्टी के नेताओं ने अपनी-अपनी मांग भी रखनी शुरू कर दी है. जेडीयू ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर फिर से सोचने की जरूरत है. समान नागरिक संहिता (UCC) पर सभी राज्यों से बातचीत की जानी चाहिए. वहीं, तेलगु देशम पार्टी (TDP) केंद्र में कई अहम मंत्रालय चाहता है. आइए जानते हैं किसने क्या मांग की है.
जानिए जेडीयू ने क्या?
जनता दल युनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”अग्निवीर योजना को लेकर बहुत विरोध हुआ था. चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला है. ऐसे में इस पर दोबारा विचार करने की जरूरत है. अग्निवीर योजना को लेकर नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है.” उन्होंने आगे कहा कि यूसीसी पर हमारा रुख पहले वाला ही है. यूसीसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने विधि आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखते हुए कहा था कि जेडीयू इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन सभी पक्षों से बात होनी चाहिए.
नीतीश कुमार कर सकते हैं इन पदों के लिए दावेदारी
जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग खुलकर रख दी है. माना जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार मोदी कैबिनेट में रक्षा, रेलवे, कृषि, ग्रामीण विकास और परिवहन मंत्रालय मांग सकते हैं.
#WATCH आंध्र प्रदेश: TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में अपने आवास पर अपनी पार्टी के सांसदों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
(वीडियो सोर्स: TDP) pic.twitter.com/D1koHy82Ra
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
टीडीपी ने क्या मांग की है?
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीडीपी (TDP) केंद्र में लोकसभा स्पीकर का पद और 6 महत्वपूर्ण मंत्रालय चाहता है. माना जा रहा है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ये भी मांग रख सकते हैं कि मज़बूत पोर्टफोलियो वाले मंत्रालय उनकी पार्टी को दिए जाएं. नायडू लोकसभा स्पीकर का पद, हेल्थ, IT और एजुकेशन मिनिस्ट्री मांग सकते हैं.
#WATCH दिल्ली: NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूँ। कोई मांग नहीं है। कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था…यह… pic.twitter.com/8HBfRsBIEk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
गौरतलब है कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरुरत है. बीजेपी के पास 240 सीटें जीती हैं. वहीं, एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी के पास 16, जेडीय के पास 12, शिंदे शिवसेना के पास 7 और लोजपा के पास 5 लोकसभा सीटें जीती हैं. ऐसे में ये सहयोगी दल सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.