Good News: अब सरकार लॉन्च करेगी डेटिंग एप, जानिए ये देश क्यों कर रहा अनोखी पहल

टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार इस गर्मी की शुरुआत में ही अपना डेटिंग ऐप लॉन्च करेगी.

ये पहल घटती राष्ट्रीय जन्म दर को बढ़ावा देने की सरकारी कोशिशों का हिस्सा है. इस एप को ज्वाइन करने से पहले यूजर को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.

जापान में नगरपालिकाओं की तरफ से मैचमेकिंग प्रोग्राम आयोजित करना कोई नई बात नहीं है. लेकिन स्थानीय सरकार द्वारा ऐप डेवलप दुर्लभ मामला है.

एक्स के मालिक एलन मस्क को भी जापान का ये आइडिया पसंद आया और उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया.

द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल, जापान में नए शिशुओं की तुलना में दोगुनी से अधिक मौतें दर्ज की गईं.

सरकारी आंकड़ें बताते हैं कि लगातार आठवें वर्ष जन्म दर 5.1% की गिरावट के साथ 758,631 पर आ गई जबकि मौतों की संख्या 1,590,503 थी.

बता दें कि देश लेबर शॉरटेज का सामना कर रहा है. पीएम फुमियो किशिदा ने परिवार वित्तीय सहायता, आसान बाल देखभाल पहुंच और माता-पिता की छुट्टी सहित कई नीतियों का वादा किया है.

जापान टाइम्स के अनुसार यूजर्स को ये साबित करने के लिए डॉक्यूमेंट देना होगा कि वो कानूनी तौर पर सिंगल हैं. उन्हें एक लेटर पर साइन करना होगा, जिसमें ये बताया जाएगा कि वो शादी के लिए तैयार हैं.

जापान टाइम्स के अनुसार यूजर्स को ये साबित करने के लिए डॉक्यूमेंट देना होगा कि वो कानूनी तौर पर सिंगल हैं. उन्हें एक लेटर पर साइन करना होगा, जिसमें ये बताया जाएगा कि वो शादी के लिए तैयार हैं.

जापानी डेटिंग ऐप्स पर अपनी इनकम बताना आम बात है, लेकिन टोक्यो एप में एनुअल इनकम को साबित करने के लिए टैक्स सर्टिफिकेट की जरुरत होगी.

नए ऐप के प्रभारी टोक्यो सरकार के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें पता चला है कि शादी करने के इच्छुक 70% लोग सक्रिय रूप से किसी इवेंट या एप से जुड़कर पार्टनर की तलाश नहीं कर रहे हैं. हम उन्हें पार्टनर खोजने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहते हैं.'

टोक्यो ऐप के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के भाग के रूप में यूजर की पहचान की पुष्टि करने के लिए एक इंटरव्यू की जरुरत होगी. यह एप पिछले साल के अंत से फ्री में टायल पर चल रहा है.

एक्स के मालिक और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भी जापान के इस कदम की प्रशंसा की. इस बारे में एक ट्वीट कर जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि उन्हें 'खुशी' है कि जापान ने इस मामले के महत्व को पहचाना है. यदि कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो जापान गायब हो जाएंगे!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने पहले भी कह चके हैं हमें एक समाज के रूप में बढ़ती उम्र की आबादी को देखते हुए अपनी जन्म दर बढ़ानी चाहिए.