Punjab: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर दबिश की खबर आ रही है. गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब में गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के नौ ठिकानों पर दबिश देते हुए तलाशी ली.
एनआईए ने आतंकवादी के बारे में जानकारी देने की लोगों से अपील की. बताया जा रहा है कि एनआईए ने यह कार्रवाई करणी सेना प्रमुख हत्या मामले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के एक दिन बाद की है.
A day after chargesheet against Goldy Brar in the Karni Sena chief murder case, the National Investigation Agency (NIA) today searched nine locations in Punjab at the premises of associates of Goldy Brar in another case, and appealed for information about the terrorist and his…
— ANI (@ANI) June 6, 2024
मालूम हो कि चंडीगढ़ के जबरन वसूली और गोलीबारी के मामले में एनआईए टीमों द्वारा गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है.