India-Maldives Relations: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, समारोह में शामिल होंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Maldives Relations: लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर एनडीए (NDA) ने बहुमत हासिल किया है, जिसके बाद नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. पीएम मोदी 9 जून को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के खास नेताओं को न्योता भेजा गया है, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का भी नाम शामिल है. लंबे समय से भारत और मालदीव के बीच तनाव चल रहा है. अब ये न्योता मालदीव के संबंध सुधारने के लिए एक मौका के तौर पर देखा जा रहा है.

कई देशों को दिया गया निमंत्रण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने बुधवार को बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, सेशेल्स, श्रीलंका, मॉरीशस और मालदीव के नेताओं को सपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. वहीं, गुरुवार को इन देशों को आमंत्रण की चिट्ठी भी भेजी गई.

लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद देश-विदेश के तमाम नेताओं के पीएम मोदी को जीत की बधाई दी. रूस के राष्ट्रपति पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो ने प्रधानमंत्री को बधाई दी. इसके अलावा बांग्लादेश की पीएम हसीना ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम हसीना को भी न्योता दिया.

ये भी पढ़ें- QS World University Rankings 2025: विश्व के किस देश की यूनिवर्सिटी ने किया टॉप, देखिए शीर्ष 10 विश्वविद्याल की लिस्ट

2014 में भी मालदीव को किया गया था आमंत्रित

मालदीव और चीन के रिश्ते लगातार गहरे होते जा रहे हैं, जो भारत के लिए चिंता की बात है. शपथ ग्रहण समारोह में मोहम्मद मुइज्जू को आंमत्रित करके भारत और मालदीव के बिगड़ते संबंध को एक बार फिर ठीक करने का मौका दिया गया है. दरअसल, मालदीव के मंत्रियों ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके टीप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली. बता दें कि साल 2014 में भी मालदीव को निमंत्रण भेजा गया था. उस वक्त मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन शामिल समारोह में हुए थे. वहीं, 2019 में मालदीव को आमंत्रित नहीं किया गया था.

मोहम्मद मुइज्जू ने स्वीकार किया आमंत्रण

भारत की तरफ से भेजे गए आमंत्रण को मोहम्मद मुइज्जू ने 6 जून गुरुवार को स्वीकार किया है. मालदीव के अधिकारियों का कहना है कि समारोह में मोहम्मद मुइज्जू और विदेश मंत्री मूसा जमीर शामिल होंगे. इसके अलावा उनके मंत्रिमंडल के तीन सदस्य भी भारत जाएंगे.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This