Modi 3.0 में कौन-कौन बनेगा मंत्री, जानिए कैसा होगा मंत्रीमंडल; टीडीपी-जेडीयू से बन गई बात?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi 3.0 Government: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. इसके बाद एनडीए के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता सर्वसम्मति से चुना है. इसके बाद शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हैं. माना जा रहा है कि 09 जून शाम 06 बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश के तमाम नेता शामिल होंगे. इन सब के बीच सबकी नजरें इस बात पर टिकीं हैं कि मोदी 3.0 में कौन-कौन मंत्री बनेगा.

क्या बीजेपी पुराने चेहरे को फिर से कैबिनेट में शामिल करेगी या फिर नए चेहरों को मौका मिलेगा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है. लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि कुछ ऐसे नाम हैं जिनकी चर्चा काफी तेज है, जो मोदी 3.0 में मंत्री पद संभाल सकते हैं.

नई सरकार में कौन-कौन होगा मंत्री

मीडिया सूत्रों की मानें तो सरकार के सहयोगियों से मंत्रिमंडल को लेकर विचार विमर्श चल रहा है. इसके बाद अंतिम रूप दिया जाएगा. माना जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाली एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सहयोगियों के रोल पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि सरकार गठन की तैयारी के बीच सहयोगियों ने अहम विभागों की मांग रखी है. अब बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कैबिनेट को इस तरह से डिजाइन करना होगा कि सहयोगी दलों में नाराजगी न हों.

इन सांसदों के मंत्री बनने की संभावना

  • एस जयशंकर
  • नितिन गडकरी
  •  राजनाथ सिंह
  • स्मृति ईरानी
  •  अमित शाह
  •  पीयूष गोयल
  •  चिराग पासवान
  • बांसुरी स्वराज
  •  रामबीर सिंह बिधूड़ी
  •  राजीव प्रताप रूड़ी
  • अनुराग ठाकुर
  • गजेंद्र सिंह शेखावत
  • ललन सिंह
  • भूपेंद्र यादव

मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें यह भी चल रही हैं कि बीजेपी के दो मुख्य सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी की ओर से अभी विभाग के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है विभागों का बंटवारा पीएम मोदी तय करेंगे.

यह भी पढ़ें: India-Maldives Relations: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, समारोह में शामिल होंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This