Modi 3.0 Govt: डब्ल्यूएचओ प्रमुख के बधाई संदेश पर PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- “धन्यवाद मेरे दोस्त तुलसी भाई”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi 3.0 Govt: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दुनियाभर के नेता कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते नजर आ रहे हैं. अमेरिका, यूक्रेन, इस्राइल और फ्रांस जैसे देशों से पहले ही पीएम मोदी को बधाई मिल चुकी है. वहीं अब डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भी पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने भी डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का धन्यवाद किया और अपने पोस्ट पर उन्हें तुलसी भाई कहकर संबोधित किया. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव जीतने की बधाई. मैं #हेल्थफॉरऑल के लिए भारत के सहयोग को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
डब्ल्यूएचओ प्रमुख द्वारा किए गए पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “धन्यवाद मेरे दोस्त तुलसी भाई. डब्ल्यूएचओ के साथ भारत का सहयोग ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ के दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है. भारत में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर #हेल्थफॉरऑल की दिशा में हमारे संयुक्त प्रयासों को जोड़ता है.

यह भी पढ़े: Kangana के थप्पड़ कांड के बाद फूटा बहन रंगोली का गुस्सा, बोलीं- “खालिस्तानियों तुम्हारी बस यही औकात है…”

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This