Sunil Chhetri के संन्यास के बाद इन सेलेब्स ने उन्हें दिया ट्रिब्यूट, जानिए
भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान Sunil Chhetri अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायर हो गए हैं.
सुनील छेत्री ने अपना आखिरी मुकाबला फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में भारत वर्सेस कुवैत के बीच खेला.
मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने सुनील छेत्री को सम्मानित किया. इस दौरान छेत्री भावुक नजर आए.
39 साल के सुनील छेत्री दुनिया में चौथा सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी माने जाते थे.
सुनील छेत्री के संन्यास के बाद फिल्मी जगत की हस्तियों ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है.
अर्जुन कपूर ने सुनील छेत्री के लिए एक भावुक नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'एक युग का अंत'. यादों, जुनून और बेजोड़ समर्पण के लिए सुनील छेत्री को धन्यवाद.
अभिषेक बच्चन ने सुनील छेत्री के लिए एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'आपको देश के लिए खेलते और उदाहरण पेश करते हुए देखना सम्मान की बात है.'
फरहान अख्तर ने भी सुनील छेत्री के लिए एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'भारतीय फुटबॉल का झंडा फहराने और इस खूबसूरत खेल में आपके निर्विवाद योगदान के लिए थैंक्यू.'