लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. एक ओर जहां बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता खुशी में नाच रहे हैं. इस तरह का नजारा पहली बार लखनऊ में देखने को मिल रहा है.
इस वजह से जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता
नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी को एनडीए की संसदीय दल का नेता चुना गया है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा-एनडीए मिलकर नई सरकार का गठन करने जा रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में इस बात को लेकर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर अपनी खुशी का इजहार किया. भाजपा कार्यालय के बाहर नारे लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार.
इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता हो रहे खुश
उधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का लखनऊ पहुंचने पर स्वागत किया और जश्न मनाया. मालूम हो कि अजय राय ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह डेढ़ लाख से अधिक वोटों से यह चुनाव हार गए, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि नरेंद्र मोदी को अजय राय ने कड़ी टक्कर दी. क्योंकि पहले की तुलना में नरेंद्र मोदी के जीत का मार्जिन काफी हद तक कम हुआ है. इस वजह से और यूपी में भाजपा की कम सीटें आने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे है.