रिलीज हो गई भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म, 'रंग दे बसंती' का चढ़ा रंग 

भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म कही जा रही रंग दे बसंती 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

खेसारी लाल यादव, रति पांडेयऔर डायना खान की की भोजपुरी फिल्म 'रंग दे बसंती' ने इतिहास रच डाला है. आज पैन इंडिया 'रंग दे बसंती'को 250 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया.  

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की इस फिल्म का इंतजार भोजपुरी फिल्मों को पसंद करने वाले काफी वक्त से कर रहे थे. खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. 

फिल्म रंग दे बसंती को यूपी-बिहार, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश में न सिर्फ फिल्म को रिलीज किया गया है, बल्कि दर्शकों ने इसे शानदार शुरुआत दी है.

फिल्म ने साबित कर दिया है कि भाषा की सीमाओं से परे कहानी और जज्बात दर्शकों को अपनी ओर हमेशा आकर्षित करते हैं. 

इस फिल्म का पटना के एक सिनेमाघर में खेसारी लाल यादव का 20 फुट लंबा कटआउट लगाया गया दिखाई दे रहा है.

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती को डायरेक्ट प्रेमांशु सिंह ने किया है. जबकि, इस फिल्म का निर्माण रौशन सिंह और शर्मिला आर सिंह ने किया है.