Delhi Fire: दिल्ली से दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां शनिवार की भोर में नरेला औद्योगिक इलाके में मूंग दाल ड्राई करने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार नरेला औद्योगिक इलाके में मूंग दला ड्राई करने वाली फैक्ट्री है. शनिवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे फैक्ट्री में आग लग गई. घटना की जानकारी होते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. फायरकर्मियों ने अंदर फंसे नौ लोगों को बाहर निकाला.सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.
#WATCH | Delhi | Three people died, six injured in a fire that broke out in a factory in Narela Industrial Area. Upon preliminary investigation it was revealed that raw moong was roasted on gas burners and a gas leak on one of the pipelines caused the fire to spread which led to… pic.twitter.com/vQoNvlq2y7
— ANI (@ANI) June 8, 2024
मृतकों की पहचान श्याम, राम सिंह और बीरपाल के रूप में हुई है. घायलों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में कुछ लोगों को भागने के दौरान चोट लगी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जाता है. पाइप लाइन में से एक में गैस लीक होने से आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और उसमें विस्फोट हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.