Elon Musk ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी बधाई, भारत में काम करने को लेकर कही ये बात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk Congratulates PM Modi: 9 जून को नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पीएम की चुनावी जीत के बाद से ही देश-विदेश के दिग्गज उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, अब टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भी इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सत्ता में वापसी को लेकर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने भारत में काम करने की भी उत्सुकता जताई है.

एलन मस्क ने दी पीएम को बधाई

दुन‍िया के अरबपत‍ि कारोबारी एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, “विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में आपकी जीत पर बधाई नरेंद्र मोदी. मैं आशा करता हूं कि मेरी कंपनियां भारत में जबरदस्त काम करेगी.” बता दें कि नरेंद्र मोदी कल यानी 9 जून को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. पीएम के नेतृत्व में NDA ने 543 में से 293 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमक का आंकड़ा पार किया है.

मस्क ने भारत दौरे का किया था ऐलान

बता दें कि एलन मस्क ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपने भारत दौरे का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने दौरा रद्द कर दिया. दौरा रद्द करने का कारण बताते हुए मस्क ने कहा था, “टेस्ला के कई कामों की वजह से भारत का दौरा कैंसिल करना पड़ा, लेकिन मैं इस साल के अंत तक भारत आऊंगा.” साल 2023 के जून महीने में मस्क और प्रधानमंत्री के बीच चर्चा हुई थी. इस दौरान मस्क ने खुद को ‘मोदी का प्रशंसक’ बताया था.

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ही पाकिस्तान ने बदले अपने रंग, भारत के साथ चाहता है सहयोगात्मक संबंध

भारत में टेस्ला का कारखाना लगाना चाहते हैं

इस दौरान एलन मस्क ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से भारत में जल्द से जल्द कार बनाने का कारखाना लगाने पर चर्चा हुई है. वहीं. प्रधानमंत्री ने उस समय मस्क से भारत में बड़ा निवेश करने के लिए कहा था. 2023 में मस्क ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो जितनी जल्दी हो सकेगा भारत में टेस्ला का कारखाना लगाना चाहते हैं.

Latest News

‘बंटे थे इसलिए कटे थे’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर दोहराया अपना बयान

CM yogi Adityanath in Mirzapur: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान को एक बार फिर से...

More Articles Like This