Jammu-Kashmir Firing: जम्मू-कश्मीर से सनसीखेज खबर आ रही है. यहां सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी की घटना हुई है. इस वारदात से पूरा इलाका थर्रा गया. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई है. उसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी शनिवार को दी है.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई गोलीबारी में 28 वर्ष के एक मजदूर के सीने में गोली लगी. मजदूर की पहचान वासुदेव के रूप में हुई है. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल मजदूर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निर्माण परियोजना पर काम कर रहा था और उसी दौरान हुई गोलीबारी में उसे गोली लग गई. फिलहाल, इस मामले की जांच में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं.
चुनाव नतीजों के बाद हुई घटना
मालूम हो कि हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे. इसी के बाद ये घटना सामने आई है. इससे पहले चुनाव के दौरान भी कश्मीर में दहशतगर्दों ने हमले किए थे. इसको देखते हुए भारी सुरक्षाबलों के बीच यहां पर लोकसभा चुनाव कराए गए थे.