सावधान! केराटिन हेयर ट्रीटमेंट है सेहत के लिए हानिकारक
महिलाएं अपने बालों को खूबसूरत, लंबा और घना बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल या ट्रीटमेंट की सहायता लेती है.
इन्हीं ट्रीटमेंट में से एक है केराटिन ट्रीटमेंट. इसे कराने से आपके बालों की खूबसूरती तो बढ़ जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं इससे होने वाले नुकसान...
केराटिन ट्रीटमेंट कराने से बाल झड़ने की समस्या बढ़ने लगती है. इससे बालों की वॉल्यूम गायब हो जाती है.
केराटिन ट्रीटमेंट कराने से स्कैल्प सीधा केमिकल्स के संपर्क में आते हैं, जिससे स्कैल्प में इरिटेशन की समस्या बढ़ जाती है.
केराटिन ट्रीटमेंट के दौरान फॉर्मलडिहाइड फार्मूला का इस्तेमाल किया जाता है, जो सांस के जरिए त्वचा में अब्जॉर्ब हो जाते हैं. इससे सांस संबंधि समस्या हो सकती है.
केराटिन ट्रीटमेंट कराने से सिरदर्द, आंखों में इरिटेशन, मतली, खांसी की समस्या हो सकती है.
गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी केराटिन ट्रीटमेंट नहीं कराना चाहिए. इससे बच्चे की सेहत पर भी असर पड़ता है.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. स्वास्थ्य से संबंधी किसी भी समस्या के लिए चिकित्सक से संपर्क करें. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)