PM Modi Italy Visit: तीसरी बार शपथ लेते ही इटली जाएंगे पीएम मोदी, जॉर्जिया मेलोनी से करेंगे मुलाकात

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Italy Visit: कल यानी 09 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पथ की शपथ लेंगे. शपथ लेने के बाद पीएम मोदी पहली विदेश यात्रा पर इटली जानें की तैयारी में हैं. अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच मुलाकात होगी.

इटली कर रहा G7 की अध्यक्षता

दरअसल, इस साल जी7 की अध्यक्षता इटली कर रहा है. जी7 देशों का शिखर सम्मेलन 13 से 15 जून तक इटली के पुगलिया में आयोजित किया जाएगा. इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेजा है, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जी7 देशों का शिखर सम्मेलन 13 से 15 जून तक इटली के पुगलिया में आयोजित हो रहा है. इस सम्मेलन में वैश्विक आर्थिक परिदृश्य, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल और हमास के बीच संघर्ष के प्रभावों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ज्ञात हो कि जी7 देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं. ऐसे में अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दूसरे जी7 में शामिल देशों के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.

शपथ के बाद बिजी शेड्यूल

आपको बता दें कि मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद भारत का कूटनीतिक कार्यक्रम बहुत व्यस्त होने वाला है. जी-7 से पहले ही भारतीय विदेश मंत्री 11 जून को रूस में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे, जहां अक्टूबर में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारी की चर्चा करेंगे. वहीं, पीएम मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के अलावा 15 से 16 जून तक स्विटजरलैंड में होने वाले यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन में भी औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है. हालांकि अभी यह फिक्स नहीं है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे या नहीं.

इसके अलावा जून के आखिरी सप्ताह में पीएम मोदी के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मेजबानी करने की उम्मीद है. इसके बाद जुलाई में कजाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जहां उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हो सकती है.

Latest News

Horoscope: निवेश के लिए दिन है शुभ, मन में आएंगे सकारात्मक विचार; जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद...

More Articles Like This