US-Mexico Border: अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर प्रवासियों की संख्या में आई कमी, बाइडन की नई प्रतिबंध नीति के सफलता के संकेत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Mexico Border: अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर शरण मांगने वाले प्रवासियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में गलत तरीके से अमेरिका-मैक्सिको सीमा को पार करते हुए पकड़ें गए प्रवासियों की संख्या में कमी दर्ज की गई. जिसे लेकर एक वरिष्ठ अमेरिकी सीमा अधिकारी ने कहा है कि यह बाइडेन प्रशासन के नए प्रतिबंध के कारगर साबित होने के संकेत है.

करीब 3,100 लोग गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सीमा नर गश्‍ती के दौरान अवैध रूप से सीमा पार करने वाले लगभग 3,100 लोगों को गिरफ्तार किया, जो पहले के अपेक्षा करीब 20 फीसदी कम है. हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा कि फिलहाल ये कहना जल्‍दबाजी होगी कि अब सीमा पर ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. लेकिन उनका मामना है कि शुरूआत में ऐसे आकड़े का आना सफलता का संकेत है.

US-Mexico Border: एक अहम मुद्दा बनकर उभरा

आपको बता दें कि अमेरिका में पांच नवंबर को राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, ऐसे में आप्रवासन अमेरिकियों के लिए एक अहम और बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है, जो व्हाइट हाउस और सदन पर नियंत्रण का फैसला करेगा. ऐसे में बाइडन ने बुधवार को एक व्यापक नीति लागू की, जो खासतौर पर अमेरिका-मैक्सिको सीमा पार करने वाले प्रवासियों को शरण लेने से रोकती है.

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ‘बाइडेन की नई नीति का मकसद जल्द ही फास्ट-ट्रैक निर्वासन प्रक्रिया के तहत रखे गए प्रवासियों की संख्या को अधिक करना है. ऐसे में बुधवार से हर दिन दो हजार से ज्‍यादा लोगों को यहां से हटाने का अभियान शुरू किया था, जो पिछली दर से दोगुना से अधिक था.’

इसे भी पढ़ें:- Houthi: अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाज पर मिसाइल अटैक, फलस्तीनी के समर्थन में हूती दे रहे हमलों को अंजाम

 

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल ke दाम जारी, यहाँ चेक करें लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This