PM Modi Swearing in Ceremony: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर आज इतिहास रचने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ रविवार नई दिल्ली पहुंच गए है. आगमन पर मालदीव के राष्ट्रपति का भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने गर्मजोशी से स्वागत किया और मॉरीशस के प्रधानमंत्री का ओएसडी (ईआर और डीपीए) पी. कुमारन ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया.
‘मालदीव के राष्ट्रपति भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के उन नेताओं में शामिल हैं, जो आज शाम राष्ट्रपति भवन में मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, शेख हसीना और अफीफ के अलावा समारोह ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के पीएम पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे शामिल हैं.
नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज
नरेंद्र मोदी आज, 9 जून को को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) 9 जून को शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.
यह भी पढ़े: कश्मीर को लेकर चीन-पाकिस्तान का संयुक्त बयान, समाधान के लिए न हो एकतरफा कार्रवाई