100 साल का दूल्हा… 96 की प्रेमिका, वर्ल्ड वॉर के हीरो ने रचाई शादी, अमेरिकी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति बने मेहमान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Carentan-les-Marais, France: कहते हैं कि प्रेम करने की कोई उम्र नहीं होती है. इंसान को किसी भी उम्र में सच्‍चा प्‍यार हो सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है जहां एक 100 साल के व्‍यक्ति ने करीब तीन साल डेट करने के बाद अपनी प्रेमिका से शादी रचाई है. इनकी शादी की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. ये कोई और नहीं बल्कि द्वितीय विश्‍व युद्ध में अपनी जान की बाजी लगाने वाले अमेरिका के पूर्व सैनिक हेरोल्‍ड टेरेंस हैं.

वर्ल्‍ड वॉर के हीरो की शादी

द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी जी जान लगाने वाले अमेरिका के पूर्व सैनिक टेरेंस ने 100 साल की उम्र में अपनी 96 साल की प्रेमिका से शादी रचाकर नया कीर्तिमान बनाया है. टेरेंस की शादी में अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बतौर मेहमान शामिल हुए. दोनों राष्‍ट्रपति ने नवविवाहित जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दी.

जहां लड़ी जंग वहीं रचाया विवाह

हेरोल्‍ड टेरेंस ने जिस प्रेमिका से शादी रचाई है, उनका नाम जीन स्वेर्लिन है. इनकी शादी फ्रांस में नॉरमैंडी के डी-डे समुद्र तट पर स्थित एक ‘टाउन हॉल’ में हुई. यह वही स्थान है, जहां छह जून, 1944 को वर्ल्‍ड वॉर के दौरान अमेरिकी आर्मी लड़ने के लिए उतरी थी. इसके बाद यूरोप को एडोल्फ हिटलर के अत्याचार से मुक्ति दिलाने में मदद मिली. इस युद्ध में हेरोल्ड उन खुशकिस्मत लोगों में से थे जो जिन्दा बचकर वापस आए थे. बता दें कि हेरोल्‍ड को 6 जून को डी-डे लैंडिंग की 80वीं वर्षगांठ पर सम्‍मानित किया गया.

प्यार केवल युवाओं के लिए नहीं…

हेरोल्ड ने अपनी शादी के लिए उसी जगह को चुना, जहां उन्होंने विश्व युद्ध-II की लड़ाई लड़ी थी. टेरेंस और स्वेर्लिन के शादी समारोह में शामिल हुए कुछ लोगों ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय की पोशाक पहने दिखे. जीन स्वेर्लिन गुलाबी रंग की पोशाक पहनी थी. वहीं, टेरेंस हल्के नीले रंग के सूट में थे. टेरेंस ने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन बताया और स्वेर्लिन ने कहा कि प्यार केवल युवाओं के लिए नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :- FDI From India: ब्रिटेन में भारत के ये स्टेट्स कर रहे सबसे ज्यादा इन्वेस्ट, टॉप 10 में यूपी भी शामिल

 

 

 

Latest News

आजमगढ़ मंडल को भी योगी सरकार ने बनाया ‘रूरल टूरिज्म डेवलपमेंट स्ट्रैटेजी’ का हिस्सा

UP News: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने प्रदेश में रूरल टूरिज्म को...

More Articles Like This