MP Salary in India: प्रधानमंत्री, मंत्री और सांसदों को कितना मिलता है वेतन, जानिए सैलरी के साथ मिलने वाली सुविधाएं

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP Salary in India: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 9000 खास मेहमानों की मौजूदगी रहेगी. नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इसके साथ ही NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल और नए कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत भी हो जाएगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री और मंत्रियों को सैलरी भी मिलना शुरू हो जाएगा.

ऐसे में अब लोगों के मन में सवाल है कि भारत के प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सासंदों को कितनी रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है. तो आइए जानते हैं इन्हें कितनी मिलती है सैलरी और इसके अलावा क्या क्या सुविधाएं मिलती है…?

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी को सैलरी के तौर पर 1.66 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. जिसमें 50 हजार की बेसिक सैलरी के साथ 3000 रुपये का एक्सपेंस अलाउंस, 45000 रुपये का पार्टियामेंटरी अलाउंस, 2000 रुपये डेली अलाउंस मिलेगा. इसके अलावा पीएम मोदी को सरकारी घर, एपीजी की सुरक्षा, सरकारी वाहन और एयरक्राफ्ट में पेड ट्रैवल की सुविधा और इंटरनेशनल ट्रिप पर फूड एक्सपेंस, टेलीफोन कनेक्शन, स्टाफ जैसी सुविधाएं मिलेगी.

ये सुविधाएं मिलती हैं फ्री

भारत के प्रधानमंत्री को विदेश दौरे के लिए सरकार की ओर से किराये, ठहरने और खाने का खर्च भी मिलता है. इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें पांच सालों के लिए आवास, बिजली, पानी, एसपीजी सुरक्षा मिलती रहती हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री को कई टैक्स फ्री भत्ते भी मिलते हैं, जिसमें ट्रेन और विमान से फ्री यात्रा, फ्री में घर, चिकित्सा देखभाल और कार्यालय खर्च के लिए सालाना 1 लाख रुपये शामिल हैं.

सांसदों को कितनी मिलती है सैलरी

लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने नेताओं को 1 लाख रुपये महीने वेतन दिए जाते हैं. साथ ही हर पांच साल में उनके दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी की जाती है. सैलरी के अतिरिक्त भारत के सांसदों को संसद सत्र, समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए 2000 रुपये का दैनिक भत्ता, सड़क यात्रा के लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर का ट्रैवल अलाउंस भी दिए जाते हैं.

इसके अलावा सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 45000 रुपये का भत्ता और ऑफिस खर्च के लिए हर महीने 45 हजार रुपये दिए जाते हैं. वहीं, रिटारमेंट के बाद इन्हें पेंशन के तौर पर 25000 रुपये हर महीने मिलते हैं. साथ ही इन्हें सरकारी आवास, बिजली और टेलीफोन की सुविधाएं भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है.

कैबिनेट मंत्रियों को कितनी मिलती है सैलरी

अगर बात करें कैबिनेट मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की तो इन्हें वेतन के अलावा भत्ता और सरकारी सुविधाएं मिलती है. भारत सरकार के मंत्रियों को 1 लाख रुपये महीने सैलरी के साथ सरकारी आवास, सरकारी गाड़ी, ऑफिस स्टाफ जैसी तमाम सुविधाएं मिलती है.

कैबिनेट मंत्रियों को सैलरी के अलावा राजधानी दिल्ली में सरकारी आवास, यात्रा भत्ता, कार, ड्राइवर, हेल्थ सुविधाएं और सुरक्षा दी जाती हैं. इसके अलावा उनके परिवार के लिए फ्री मेडिकल सुविधा,  ट्रेन और फ्लाइट में फ्री टिकट दिया जाता है.

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This