Monsoon Updates: जहां एक ओर दक्षिण भारत में झमाझम बारिश हो रही है, तो वहीं उत्तर भारत मेंं भीषण गर्मी से हाल बेहाल है. उत्तर भारत के लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मानसून आने के साथ ही इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की संभवाना है. हालांकि, मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अभी और कुछ दिनों तक भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा.
जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून अपने रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. अपने तय समय और रूट के हिसाब से पहले और किसी राज्य में बाद में आता है. अगर जून की बात करें तो मॉनसून के लिए मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों (मुंबई), तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों तक पहुंच रहा है. ऐसे में इन इलाकों में बारिश होगी.
दिल्ली में मौसम का हाल
अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आने वाले कुछ दिनों तक धूप और तेज हवाओं का सितम देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. हालांकि, आने वाले हफ्ते में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस सप्ताह में तापमान 39 डिग्री से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने की संभावना है. वहीं, सप्ताह के मध्य में हल्की बारिश हो सकती है.
यूपी में मौसम का हाल
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही तेवर देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. वहीं, तेज गर्म हवाओं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूपी के मौसम के तापमान की बात करें तो यहां पर इस हफ्ते 38 डिग्री सेल्सिय से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस के बीच में तापमान रह सकता है. हालांकि, सप्ताह के मध्य में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग विज्ञान यानी आइएमडी के अनुसार सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन इलाकों में पिछले कुछ समय से बारिश का सिलसिला जारी है.
यह भी पढ़ें: मुइज्जू से लेकर शेख हसीना तक, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने अब तक कौन-कौन से विश्व नेता पहुंचे दिल्ली?