Iran Elections: पूर्व राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 28 जून को होने वाले चुनाव के लिए संसद के स्पीकर सहित 6 नामों पर मुहर लगी है. इससे पहले 2 जून को आई खबर के अनुसार, अहमदीनेजाद ने 28 जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीते रविवार को नामांकन किया था. गौरतलब है कि, इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में विगत 19 मई को मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं.
आठ साल राष्ट्रपति रह चुके हैं अहमदीनेजाद
कट्टरपंथी नेता की छवि रखने वाले पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद भावी राष्ट्राध्यक्ष बनने की रेस में शामिल सबसे चर्चित नाम हैं. हालांकि, अब उनके चुनाव लड़ने पर ग्रहण लगता दिख रहा है. अहमदीनेजाद वर्ष 2005 में ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे. वे लगातार आठ साल (दो कार्यकाल) यानी वर्ष 2013 तक ईरान के राष्ट्रपति रहे.