Punjab Man Shot Dead In Canada: कनाडा में एक बार फिर भारतीय छात्र की हत्या की खबर सामने आई है. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 28 साल के भारतीय मूल के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी कनाडा पुलिस द्वारा दी गई है. भारतीय मूल के छात्र की हत्या के संबंध में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृत की पहचान युवराज गोयल के तौर पर हुई है. युवराज गोयल पंजाब के लुधियाना रहने वाले थे. पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह में गोलीबारी की खबर मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो घटनास्थल पर युवराज गोयल का शव मिला.
हमालवरों ने लगातार बरसाईं गोलियां
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की बहन चारु सिंघला का कहना है कि उसका भाई सरे में कार बेचने वाले एक शोरूम में काम करता था. परिवार के लोगों को नहीं पता है कि आखिर उनके बेटे की हत्या क्यों की गई है. वहीं, मृतक की बहन के पति बावनदीप ने बताया कि गोली लगने से ठीक पहले युवराज भारत में रह रही अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था. उन्होंने बताया कि वह जिम से वापस आया और वह जैसे ही अपनी कार से बाहर निकला, तभी उसे गोली मार दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. युवराज गोयल की हत्या करने के मामले में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. जिनको गिरफ्तार किया गया है उनमें मनवीर बसरा (23) , साहिब बसरा (20), हरकीरत झुट्टी (23) और ओंटारियो के केलोन फ्रेंकोइस (20) शामिल हैं. इन चारों पर गोयल के हत्या के आरोप लगे हैं. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि यह लक्षित गोलीबारी थी. उसने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि 28 साल के गोयल की हत्या क्यों की गई.
यह भी पढ़ें: अपने ही वैज्ञानिकों को सलाखों के पीछे भेज रहा रूस, वजह जान हो जाएंगे हैरान!