International Big Breaking News: अफ्रीकी देश मलावी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा को ले जा रहा सैन्य विमान लापता हो गया है. इस घटना के बाद से वहां की सेना सर्च अभियान करने में जुट गई है. विमान से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.
दरअसल, दक्षिणी अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति का प्लेन अचानक रडार से लापता हो गया है. मलावी सरकार के एक बयान में बताया गया, “विमान के रडार से गायब होने के बाद से विमान अधिकारियों के विमान से संपर्क करने के सभी प्रयास अब तक विफल रहे हैं.” उड़ान भरने वाले इस विमान में 51 वर्षीय चिलिमा और नौ अन्य लोग सवार थे. यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है.
जानिए क्या बोले मलावी के राष्ट्रपति
मलावी के उपराष्ट्रपति का विमान गायब होने के बाद से लगातार सर्च अभियान जारी है. वहीं, इसको लेकर मलावी के राष्ट्रपति का भी बयान सामने आया है. मलावी के राष्ट्रपति ने कहा कि वह देश के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा को ले जा रहे लापता सैन्य विमान की खोज अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने कहा, “मैं जानता हूं कि यह एक दिल तोड़ने वाली स्थिति है, लेकिन मैं आपको भरोसा देना चाहता हूं कि मैं उस विमान को खोजने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ूंगा और मैं पूरी उम्मीद के साथ उम्मीद कर रहा हूं कि हम जीवित बचे लोगों को ढूंढ लेंगे.
उपराष्ट्रपति के मौत की आशंका
जानकारी के मुताबिक, यह विमान सोमवार की सुबह मलावा की राजधानी लिलोग्वे से उड़ान भरा था. इस विमान में उपराष्ट्रपति के अतिरिक्त 9 अन्य लोग सवार थे. विमान को सुबह ही मजुजु में लैंड करना था, लेकिन इसके पहले ही विमान का रडार से संपर्क टूट गया और वो लैंडिग करने में विफल रहा. विमान से संपर्क न हो पाने की स्थिति में राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने खोज एवं बचाव अभियान का आदेश दिया. टीम द्वारा विमान को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका सटीक लोकेशन नहीं पता चल सका है.
इस घटना के बाद मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने अपनी बहामास यात्रा को रद्द कर दी है. अफ्रीकन जर्नलिस्ट होपवेल के मुताबिक, अब कम ही उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति जीवित बचे हों. साथ ही इस बात की पुष्टि हुई हैं कि विमान में उनकी पत्नी मैरी सवार नहीं थी. एक विदेश यात्रा के बाद वह वापस लौटे थे और थकान में थे.
Sources in the Malawian Government are indicating that the chances of finding anyone alive in the missing military plane carrying Malawi’s Vice President, Dr. Saulos Chilima, are now very slim.
It has also been confirmed that the Vice President’s wife, Mary, was not on the… pic.twitter.com/ZeO8AqT7t4
— Hopewell Chin’ono (@daddyhope) June 10, 2024