Kerala News: केरल में भाजपा का कमल खिलाने वाले सांसद सुरेश गोपी (Suresh Gopi) को केंद्र सरकार में टूरिज्म मंत्रालय के साथ पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. सुरेश गोपी ने मंगलवार को पदभार संभालने के बाद कहा, उनके लिए ये दोनों मंत्रालय नए हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ये मंत्रालय दिए जाएंगे. इसलिए उनके लिए ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मुझे निश्चित रूप से उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे आशा कर रहे हैं.’
#WATCH | Delhi: Suresh Gopi takes charge as Minister of State (MoS) in the Ministry of Tourism. pic.twitter.com/qaolUiCV3Y
— ANI (@ANI) June 11, 2024
74 हजार वोटों से दर्ज की जीत
बता दें, सुरेश गोपी केरल में मलयालम फिल्मों के बड़े एक्टर हैं. पहली बार उन्होंने केरल में भाजपा का खाता खोला है. सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशुर लोकसभा सीट से 74000 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने सीपीआई के नेता वीएस सुनील कुमार को हराया है.
यह भी पढ़े: हापुड़ः टोल टैक्स मांगने पर बूथ पर चलाया बुलडोजर, कर्मियों ने भागकर बचाई जान