Chandrababu Naidu Oath: तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू बुधवार, 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चंद्र बाबू नायडू की कैबिनेट में कुल 25 मंत्री बनेंगे, जिनमें टीडीपी से 19, जनसेना से 4 और बीजेपी से 2 मंत्री होंगे. एनडीए ने लोकसभा चुनाव के साथ हुई 175 विधानसभा सीटों की आंध्र प्रदेश विधानसभा में एक तरफा जीत दर्ज की. इस चुनाव में टीडीपी के 135 MLA, जनसेना के 21 MLA और BJP के 11 MLA चुनकर आए.
चंद्रबाबू नायडू सरकार बनाने का दावा रेंगे पेश
विजयवाड़ा के A कन्वेंशन सेंटर में चंद्र बाबू नायडू NDA के सभी 164 विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा, जनसेना और टीडीपी के सभी विधायकों ने मुझे एनडीए सरकार में आंध्र प्रदेश का आगामी मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है. टीडीपी से पार्टी अध्यक्ष अच्चन नायडू, BJP से पुरंदेश्वरी और जनसेना से पवन कल्याण राज्यपाल से मिलने जा रहे है. राज्यपाल को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव देंगे. राज्यपाल से मुलाकात कर चंद्रबाबू नायडू सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
पीएम मोदी भी होंगे शामिल
बता दें कि बुधवार को सुबह 11:27 मिनिट पर विजयवाड़ा एयरपोर्ट के पास चंद्र बाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़े: Crime: “मैंने उसे मार डाला और जेल जाने को भी तैयार हूं” कातिल मां का कबूलनामा