India Maldives Relations: भारत से लौटते ही बदले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के सुर, दोनों देशों के संबंध को लेकर दिया बड़ा बयान

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Maldives Relations: लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस समारोह में भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया था. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी शामिल हुए. मुइज्जू के भारत से लौटने के बाद सुर बदल गए हैं. आइए जानते हैं भारत को लेकर क्या कुछ बोले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू…?

मजबूत होंगे दोनों देशों के संबंध 

दरअसल, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को चीन समर्थक माना जाता है. इसी वजह से मुइज्जू ने कई बार भारत का विरोध किया. हालांकि, मुइज्जू ने अपनी भारत यात्रा को लेकर खुशी जताई है अपनी पहली आधिकारिक यात्रा को मालदीव और क्षेत्र के लिए “सफलता” बताते हुए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि “ईश्वर की इच्छा से” दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों से मालदीव के लोगों के लिए समृद्धि बढ़ेगी.

भारत का निमंत्रण पाकर खुश हुए मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अपनी पहली भारत यात्रा संपन्न होने के बाद सरकारी मीडिया पीएसएम से कहा, “यह यात्रा मालदीव और क्षेत्र के लिए भी सफल रही है.” मुइज्जू ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण पाकर खुशी हुई और वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर भी ‘‘उतने ही खुश’’ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) और एस जयशंकर (विदेश मंत्री) के साथ उच्चस्तरीय बैठकों के लिए भी आभारी हूं. मुझे विश्वास है कि मजबूत द्विपक्षीय संबंध भविष्य में मालदीव के लिए आकांक्षाओं को और मजबूती देंगे.’’ मुइज्जू ने कहा, “ईश्वर की इच्छा से, दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के परिणामस्वरूप मालदीव और मालदीववासियों के लिए समान रूप से समृद्धि बढ़ेगी.

मजबूत होंगे भारत-मालदीव के संबंध 

भारत में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कई मुद्दों पर चर्चा किया. जिसमें उन्होंने मालदीव और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत की. इस दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मालदीव की नई सरकार और लोगों को शुभकामनाएं दी. भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने विश्वास व्यक्त किया कि मुइज्जू के नेतृत्व में मालदीव राष्ट्र समृद्धि और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. वहीं, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुर्मू ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भारत-मालदीव के संबंध मजबूत होंगे.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This